Ayodhya Ram Mandir Bhandara : छत्तीसगढ़ की तरफ से 60 दिनों का नॉन स्टाप भंडारा अयोध्या में….जानें कब से हो रहा शुरू

Ayodhya Ram Mandir Bhandara

Ayodhya Ram Mandir Bhandara

 

Ayodhya Ram Mandir Bhandara : अयोध्या: छत्तीसगढ़ से भी 300 टन सुगन्धित चावल अयोध्या भेजी गई थी। प्रदेश के इसी चावल से भगवान राम को भोग भी लगाया गया।

CG Sai Cabinet Meeting : मोदी की गारंटी पर लग सकती है मुहर?…साय कैबिनेट की अहम बैठक आज

Ayodhya Ram Mandir Bhandara : प्रदेश के मुखिया विष्णुदेव साय ने राममंदिर परिसर से चावल के खेप वाले ट्रकों को रवाना किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि आने वाले दिनों में प्रदेश की तरफ से भगवान् रामलला की सेवा के लिए और भी कदम उठाये जायेंगे।

अब अयोध्या में छत्तीसगढ़ की तरफ से लगातार 60 दिनों तक भंडारे का आयोजन कराया जाएगा। इस भंडारे की शुरुआत 26 जनवरी को होगी जो कि अनवरत 25 मार्च 2024 तक जारी रहेगी।

इस भव्य भंडारे की देखरेख के लिए 6 समितियां निर्धारित है। भंडारे की इन टीमों में भोजन बनाने वाले 30 रसोइयों और 100 कार्यकर्ता शामिल रहेंगे। आज राम मंदिर परिसर से सीएम विष्णुदेव साय द्वारा अयोध्या रवाना किया जाएगा।

सेवाएं देने वाली समितियां

01. नीलांचल सेवा समिति बसना
02. पुरुषोत्तम अग्रवाल फाउंडेशन रायपुर
03. शिव महापुराण सेवा समिति तिल्दा नेवरा
04. एग्रोक्रेट सोसायटी फॉर रूरल डेवलपमेंट रायपुर
05. सनातन सेवा समिति रायपुर
06. काली माता अन्नदान भंडारा समिति और तक्षक इको फॉर्म भोरमदेव

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU