कोरबा। नगर निगम से 79 लाख 42 हजार 274 रुपए की धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने एक्सिस बैंक के तत्कालीन मैनेजर और कैशियर को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से दोनों को रिमांड पर जेल भेज दिया गया।

पुलिस के अनुसार, नगर निगम कोरबा का खाता एक्सिस बैंक की स्थानीय शाखा में है। वर्ष 2021 से 2023 के बीच नगर निगम के राजस्व विभाग ने वसूली की रकम सीएमएस कंपनी के माध्यम से बैंक में जमा करवाई। इस दौरान निगम ने कुल 91 लाख 68 हजार 42 रुपए जमा कराने के लिए दिए थे।
जांच में सामने आया कि तत्कालीन कैशियर आशीर्वाद प्रियांशु ने रकम में से केवल 12 लाख 25 हजार 768 रुपए ही निगम खाते में जमा किए, बाकी रकम अपने पास रख ली। इसके बावजूद उसने सीएमएस कंपनी के कर्मचारियों को जमा की रसीदें थमा दीं।
लंबे समय तक यह गड़बड़ी पकड़ में नहीं आई। हाल ही में निगम अधिकारियों ने राजस्व विभाग की वसूली की समीक्षा की, तो खुलासा हुआ कि बड़े पैमाने पर राशि बैंक खाते में नहीं पहुंची है।
गौरतलब है कि इससे पहले डोंगरगढ़ में भी एक्सिस बैंक के कर्मचारियों द्वारा खाताधारकों से करोड़ों रुपए के फ्रॉड का मामला सामने आया था, जिसमें पुलिस ने कार्रवाई कर आरोपियों को गिरफ्तार किया था।