Awas Mitra Sangh : भारतीय जनता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी योगेश वर्मा ने आवास मित्र के मानदेय भुगतान नही करने पर सरकार को लताड़ लगाई !
आवास मित्र संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष,
भुवनेश्वर प्रसाद साहू
कसडोल समाचार
Awas Mitra Sangh : आवास मित्र संघ बलौदाबाजार के जिलाध्यक्ष, भारतीय जनता युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी योगेश (योगी) वर्मा ने आवास मित्र के कार्य मुक्ति के 3 वर्ष से अधिक समय के बाद भी मानदेय भुगतान नही करने पर सरकार को लताड़ लगाई !
Awas Mitra Sangh : 2017 से आवास मित्र का चयन प्रभानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत हितग्राहियों से समन्वय बना कर आवास निर्माण में लेआउट से लेकर आवास की स्तिथि के अनुसार जिओ टैग करके हितग्राहियों को

क़िस्त दिलाने हेतु हुआ था ! जिसको छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार 31 अगस्त 2019 को कार्य से मुक्त कर दुबारा बेरोजगारी की दलदल में डाल दिया है और आज कार्य मुक्ति के 3 वर्ष के ज्यादा समय होने के
बाद भी लगभग 10 से ज्यादा जिलों में आवास मित्रों का मानदेय भुगतान नही हुआ है। जिसके लिए आवास मित्र जिला पंचायत के चक्कर काट रहे है। अधिकारी द्वारा मानदेय भुगतान के लिए आवास मित्र
को कोई सही जानकारी नही दिया जा रहा है। ज्ञात हो कि आवास मित्र के ही कार्य कुशलता से प्रभानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास निर्माण में छत्तीसगढ़ लगातार 2 बार पूरे देश मे प्रथम स्थान पर रहा था।
आज आवास मित्र के पद समाप्ति से साथ साथ ही प्रभानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में आवास निर्माण पूरी तरह ठप पड़ा है। अगर आवास मित्रो को मानदेय भुगतान शीघ्र ही नही किया जाता है तो आने वाले
विधानसभा चुनाव 2023 में गरीब जनता और बेरोजगार युवा इस लबरा और भ्रष्ट सरकार को उखाड़ फेंकेगी।।