Aap Leader Satyendar Jain : अपनी ही बेटी से रेप करने वाला शख्स आप नेता ‘सत्येंद्र जैन’ की जेल में कर रहा मसाज
Aap Leader Satyendar Jain : नई दिल्ली: दिल्ली की तिहाड़ जेल में कैद अरविंद केजरीवाल सरकार में जेल मंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र जैन के मसाज मामले में सनसनीखेज खुलासा हुआ है.
Aap Leader Satyendar Jain : अभी तक जिस मालिशिया को सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया फिजियोथेरेपिस्ट बता रहे थे, वह रेप का आरोपी निकला.

उसका नाम रिंकू है। रिंकू पर पॉक्सो एक्ट की धारा-6 और आईपीसी की धारा 376, 506 और 509 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दिल्ली पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जेल के अंदर जेल मंत्री सत्येंद्र जैन की मालिश करने वाले आरोपी रिंकू को वर्ष 2021 में गिरफ्तार किया गया था.
वहां। नाबालिग उस समय 10वीं कक्षा में पढ़ती थी। इस मामले में युवती की मां ने वर्ष 2021 में आरोपी पति रिंकू के खिलाफ द्वारका जिले के जाफरपुर कला थाने में तहरीर दी थी.
तभी से आरोपी रिंकू तिहाड़ जेल में बंद है। उनका मामला अभी कोर्ट में लंबित है।
बता दें कि जेल के अंदर से जैन की मसाज का वीडियो वायरल होने के बाद ‘आप’ नेता और डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने अपने नेता का बचाव करते हुए कहा कि सत्येंद्र जैन को रीढ़ की हड्डी में समस्या थी.
उनकी दो बार सर्जरी हुई थी। डॉक्टरों ने सत्येंद्र जैन को फिजियोथेरेपी कराने की हिदायत दी है। लेकिन, इंडियन एसोसिएशन ऑफ फिजियोथेरेपिस्ट्स (आईएपी) ने सिसोदिया की पोल खोल दी।

इतना ही नहीं, आईएपी ने सिसोदिया से सत्येंद्र जैन को की जा रही तेल मालिश की तुलना फिजियोथेरेपी से करने के लिए माफी मांगने को भी कहा। IAP ने कहा था
कि दिल्ली के शिक्षा मंत्री सिसोदिया को फिजियोथेरेपी की कोई जानकारी नहीं है, जैन के साथ जो हो रहा है वह फिजियोथेरेपी नहीं है.
इसके बाद बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने ट्वीट किया, ‘इससे बड़ी शर्मनाक बात और क्या हो सकती है? सतेंद्र की एक बेटी से पॉक्सो व धारा 376, 506 व 509 को आरोपित बनाया गया।
क्या इसके पीछे इस बलात्कारी को बचाने की कोई डील है? अरविंद केजरीवाल ने सतेंद्र को बर्खास्त नहीं किया क्योंकि यह बदमाश जेल से आप का कारोबार चला रहा है?#PhysioTheRapist।’