मानव अधिकार दिवस पर जागरूकता शिविर का आयोजन…अपर सत्र न्यायधीश ने किया बच्चों का मार्गदर्शन


विद्यालय में सभी छात्र छात्राओं को श्रीमति वंदना दिपक देवांगन द्वारा मानवीय अधिकारों के बारे में जानकारी,नशा मुक्ति से संबंधित एवम् नशा से होने वाले दुष्परिणाम,पास्को एक्ट,विभिन्न कानूनों के बारे में विस्तृत कानूनों की जानकारी दी । सावधानी वी समझदारी ही सबसे बड़ा बचाव है पर कहा कि कोई दुर्घटना या विपत्ति आए उसके बचाव के लिए हमें ऐसे विषयों पर सावधानी , जानकारी वी समझदारी से से काम लेना चाहिए। यही हमारे बचाव का सबसे आसान तरीका है । उनके उज्जवल भविष्य के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया एवम् कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी स्टाफ और बच्चो का अभिवादन किया|


उक्त शिविर के अंतर्गत् जागरूकता रैली के साथ साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं रंगोली,पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिसमे संस्था के बच्चों ने भाग लिया| रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर तुषा पटेल,मेदनी पटेल,मुस्कान साहू द्वितीय स्थान पर जयश्री पटेल,कल्याणी बेहरा, खिराद्री साव तृतीय स्थान पर दोहिता भोई,सिया मलिक,शीतल प्रधान कुसुम प्रधान,लतिका प्रधान रही |

पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर हिमेश भोई,द्वितीय स्थान पर प्रेम कुमार,तृतीय स्थान पर योगिता बरिहा रही| इन सभी प्रतिभागियों को तालुका विधिक सेवा समिति सरायपाली द्वारा प्रदान पुरस्कार के रूप ट्राफी मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गयी | अंत में संस्था के प्राचार्य सुशील कुमार पटेल द्वारा श्रीमति वंदना दीपक देवांगन का कार्यक्रम में उपस्थित होने हेतु आभार प्रकट किया गया एवम् भविष्य में भी बच्चो को मार्गदर्शन देने समय निकलने के लिए आग्रह किया| उक्त कार्यक्रम में संस्था के सभी स्टाफ भी सम्मिलित थे|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *