Avatar: जल्द रिलीज होगा ‘अवतार: फायर एंड ऐश’का ट्रेलर… पेंडोरा में होगी ‘नीतिरी’ की वापसी

‘Avatar: Fire and Ash’

जेम्स कैमरून की साइंस फिक्शन फ्रैंचाइज़ी ‘अवतार’ के तीसरे भाग ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ को लेकर बड़ी खबर सामने आई है.  फिल्म में इस बार ज़ो सलदाना के किरदार ‘नीतिरी’ की पेंडोरा ग्रह पर वापसी दिखाई दे रही है.

सिनेमाकॉन 2025 में हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार: फायर एंड ऐश’ का ट्रेलर दिखाया गया. इस ट्रेलर में पानी की जनजाति और ऐश जनजाति के बीच युद्ध  दिखाया गया.

 

ऐश एक क्रूर जनजाति है, जो पानी की जनजाति को उनके घर से भगा रहे हैं. ट्रेलर में जेक और नेयतिरी की कहानी भी दिखाई गई. जेम्स कैमरून  की यह फिल्म 19 दिसंबर 2025 को रिलीज होगी.

 

 

फिल्म के बारे में जो सलदाना ने बताया कि ‘Avatar 3’ में सुली परिवार को इस बार इंसानों और नए दुश्मन ऐश लोगों से लड़ना पड़ रहा है. उन्होंने यह भी बताया कि वह न्यूजीलैंड में फिल्म को पूरा करने में लगी हैं.