नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने इंडियन इम्यूनोलाजिकल्स लिमिटेड (IIL) द्वारा निर्मित एंटी-रैबीज वैक्सीन अभयराब (आर) की नकली खुराकों के संबंध में चेतावनी जारी की है। चेतावनी में कहा गया है कि नकली टीके 2023 के अंत से भारत में बेचे जा रहे हैं।
ऑस्ट्रेलियाई तकनीकी सलाहकार समूह (ATAGI) की चेतावनी में नकली एवं पंजीकृत टीकों के फॉर्मूलेशन, पैकेजिंग, लेबलिंग एवं निर्माण में अंतर का उल्लेख है। ATAGI ने सलाह दी है कि नकली टीका लगवाने वालों को रैबीज से पूर्ण सुरक्षा नहीं मिल सकती तथा एहतियातन नई खुराक लेनी चाहिए।
इंडियन इम्यूनोलाजिकल्स लिमिटेड ने रिपोर्टों पर स्पष्टीकरण जारी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई सलाह को अत्यधिक सतर्कतापूर्ण एवं अनुचित करार दिया। कंपनी ने कहा कि जनवरी 2025 में एक विशिष्ट बैच (केए 24014) में गड़बड़ी की पहचान की गई। तुरंत भारतीय नियामकों एवं कानून प्रवर्तन एजेंसियों को सूचित किया गया तथा औपचारिक शिकायत दर्ज कराई गई।
कंपनी के अनुसार, यह अलग घटना थी तथा नकली बैच अब बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं है। IIL ने ऑस्ट्रेलियाई सरकार से सलाह पर पुनर्विचार करने का आग्रह किया तथा चेतावनी दी कि इससे स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं में भ्रम एवं टीकों पर जनता के विश्वास में कमी आ सकती है।