बिलासपुर में धर्मांतरण की कोशिश, प्रार्थना सभा की आड़ में 6 गिरफ्तार

बिलासपुर। जिले के मस्तूरी थाना क्षेत्र के हिर्री गांव में धर्मांतरण का मामला सामने आया है। यहां एक सूने घर में प्रार्थना सभा आयोजित की गई थी, जहां कथित रूप से लोगों का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति-पत्नी सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार, हिर्री गांव के एक खाली मकान में प्रेयर मीटिंग रखी गई थी, जिसमें लगभग 70 लोग शामिल हुए थे। बताया गया कि इस दौरान आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था। हिंदू संगठन के सदस्यों ने आरोप लगाया कि सभा की आड़ में लोगों का ब्रेनवॉश किया जा रहा था।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में बड़ी संख्या में लोग घर से बाहर निकलते हुए दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मुख्य आरोपी गोरेलाल टंडन और उसकी पत्नी सद्रोहा टंडन सहित छह लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी के खिलाफ धर्म स्वातंत्र्य अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई है।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *