Raipur सेंट्रल जेल में कांग्रेस नेता पर हमला: KK श्रीवास्तव के करीबी आशीष शिंदे को धारदार हथियार से मारा, मेकाहारा में भर्ती

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर की सेंट्रल जेल से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जेल के अंदर युवा कांग्रेस नेता आशीष शिंदे पर धारदार हथियार से हमला कर दिया गया। बताया जा रहा है कि हमलावरों ने आशीष के चेहरे और शरीर पर कई वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे आनन-फानन में अंबेडकर अस्पताल (मेकाहारा) में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।

आशीष शिंदे तांत्रिक KK श्रीवास्तव का करीबी और रायपुर उत्तर विधानसभा से युवा कांग्रेस अध्यक्ष है। हाल ही में उसे KK को फरार कराने में मदद करने के आरोप में जेल भेजा गया था। तेलीबांधा पुलिस ने उसे 9 दिन पहले गिरफ्तार किया था। पुलिस का दावा है कि आशीष ने KK को अपनी गाड़ी में छिपाकर शहर में घुमाया और पुलिस की पकड़ से बचाने में पूरी मदद की।

जेल में हुए हमले को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जेल जैसी कड़ी सुरक्षा वाली जगह में कैदी के पास धारदार हथियार कैसे पहुंचा? जेल प्रशासन की लापरवाही पर विपक्ष और आम जनता सवाल उठा रहे हैं।

पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार हमला जेल के भीतर आपसी रंजिश या KK श्रीवास्तव से जुड़े मामलों को लेकर किया गया हो सकता है। हमलावर कैदी कौन थे, और उनके पीछे कोई साजिश है या नहीं, इसकी जांच जारी है।

इस बीच पुलिस और साइबर क्राइम की टीम KK श्रीवास्तव के नेटवर्क से जुड़े लोगों की तलाश में जुट गई है। राजनीति और कारोबार से जुड़े कई नाम जांच के घेरे में हैं। पुलिस KK के मोबाइल डेटा, बैंक ट्रांजैक्शन और सोशल मीडिया चैट्स की डिजिटल फॉरेंसिक जांच कर रही है।

फिलहाल, जेल प्रशासन पर सवाल खड़े हैं और कांग्रेस खेमे में हलचल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *