Attack on revenue staff राजस्व अमले पर हमला करने वाले 9 आरोपी गिरफ्तार, 3 फरार

Attack on revenue staff

Attack on revenue staff

Attack on revenue staff  कोंडागांव। नायब तहसीलदार सहित राजस्व अमले पर हमला करने वाले 09 आरोपियों अनित मरकाम पिता सुकालू मरकाम, मानसिंह मरकाम पिता सकरू राम मरकाम, घनश्याम मरकाम पिता स्व. शुक्लु राम मरकाम, रमेश मरकाम पिता सायतू मरकाम, घीना राम मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, मोती राम मरकाम पिता स्व. सोनू राम मरकाम, दिनेश मरकाम पिता लक्ष्मीनाथ मरकाम, दशरू राम मरकाम पिता स्व. दुआरू राम मरकाम, सिया राम मरकाम पिता बिसरू राम मरकाम सभी निवासी ग्राम बिवला, नयापारा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, वहीं 03 फरार आरोपियों की तलाश जारी है। गिरफ्तार आरोपियों को कार्यवाही उपरांत जेल दाखिल कर दिया गया है। गिरफ्तार आरोपियों ने मारपीट कर नायब तहसीलदार माकड़ी, राजस्व निरीक्षक, पटवारी एवं कोटवार को घायल कर दिया है।

Attack on revenue staff  प्रार्थी राजस्व निरीक्षक माकड़ी ने थाना कोंडागांव में इस मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, उन्होंने बताया कि न्यायालय तहसीलदार माकड़ी के आदेशानुसार ग्राम विवला में प्रार्थिया लक्ष्मी मरकाम को उसकी जमीन पर कब्जा दिलाने नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, पटवारी सबित मरकाम, ग्राम मांझीबोरंड पटवारी और ग्राम बावली कोटवार के साथ मौके पर गए थे।

Attack on revenue staff प्रशासनिक कार्यवाही के दौरान ग्राम विवला निवासी आरोपी घीनाराम मरकाम, बीनूराम मरकाम, बिनो मरकाम, दारूराम मरकाम, रमो मरकाम, अनित मरकाम, घनयाम मरकाम, सोपसिंह मरकाम, मानसिंह मरकाम, मोतीराम मरकाम, सियाराम मरकाम, घनयाम नेताम लाठी डंडा से लैस होकर राजस्व विभाग की टीम के शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी दी और लाठी डंडो से हमला कर दिया।

इससे प्रार्थी राजस्व निरीक्षक, नायब तहसीलदार माकड़ी राजकुमार आवड़े, और भूस्वामी लक्ष्मी मरकाम, धनी मरकाम, रोहित मरकाम को चोट आई।

Attack on revenue staff राजस्व अमले पर हमला कर मारपीट करने की घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोंडागांव दिव्यांग पटेल ने तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के आदेश दिए। एडीशनल एसपी शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी कोंडागांव निमितेश सिंह परिहार के पर्यवेक्षण में आरोपियों की तलाश की जा रही थी।

कोंडागांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक आनंद सोनी एवं पुलिस टीम ने 12 में से 09 आरोपियों को गिरफ्तार लिया, तथा 03 फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU