अनूपपुर में न्यायाधीश के आवास पर हमला, देर रात किया पथराव, जान से मारने की दी धमकी

अनूपपुर। मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले में कानून व्यवस्था को हिला देने वाला मामला सामने आया है। कोतमा न्यायालय में पदस्थ न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी एवं व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड अमनदीप सिंह छाबड़ा के सरकारी आवास पर देर रात कुछ अज्ञात हमलावरों ने जमकर उपद्रव मचाया। आरोपियों ने गाली-गलौज करते हुए मजिस्ट्रेट को जान से मारने की धमकी दी और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया।

घटना 24 अक्टूबर की देर रात करीब 12:30 बजे हुई। डी/3 ऑफिसर कॉलोनी, भालूमाड़ा में अपने परिवार के साथ सो रहे मजिस्ट्रेट अमनदीप सिंह छाबड़ा के घर के बाहर कुछ अज्ञात लोग पहुंचे और हंगामा करने लगे। आरोपियों ने मां और बहन को गालियां दी और मजिस्ट्रेट को धमकाया कि देखो, जान से मार देंगे। उन्होंने गेट लैंप तोड़ा, दीवार के लोहे के एंगल तोड़े और घर के आंगन में पथराव किया। जब मजिस्ट्रेट बाहर निकले तो हमलावर मोटरसाइकिल पर सवार होकर फरार हो गए।

मजिस्ट्रेट ने तत्काल थाना भालूमाड़ा के प्रभारी को घटना की जानकारी दी। उनकी लिखित शिकायत पर पुलिस ने भारतीय दंड संहिता 2023 की धाराओं 224, 296, 324, 331(6), 333, 351(3) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना की जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश और पुलिस अधीक्षक अनूपपुर को भी दे दी गई है।

भालूमाड़ा थाना प्रभारी संजय खलको ने बताया कि अज्ञात बदमाशों ने मजिस्ट्रेट साहब के आवास पर गाली-गलौच, नुकसान पहुंचाने और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस अब अज्ञात हमलावरों की तलाश में जुटी है। इस घटना ने न्यायालयीन अमले और प्रदेश में कानून व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *