Athletics competition : 32 छात्र-छात्राओं को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने झंडी दिखाकर किया रवाना ….देखे VIDEO

Athletics competition :

रामनारायण गौतम

Athletics competition :  32 छात्र-छात्राओं को एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने झंडी दिखाकर किया रवाना ….देखे VIDEO

 

Athletics competition :  सक्ती ! राज्य स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में भाग लेने सक्ती जिले से 32 छात्र-छात्राओं को बिलासपुर के लिए नगर पालिका कार्यालय के सामने से मुख्य संरक्षक जिला एथलेटिक संघ सक्ती जिले के पदाधिकारी के द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को जलपान पश्चात कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं के वाहनों में झंडी दिखाकर रवाना की गई !

मुख्य संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल ने कहा हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि सक्ती जिले से 32 छात्र छात्राएं बिलासपुर में जिला स्तरीय खेल के लिए चयनित किए गए हैं और मैं सभी खिलाड़ियों बच्चों को शुभकामना देते हुए चाहूंगा कि अपना अच्छा प्रदर्शन कर जिला सहित अपने गांव का नाम रोशन करें हमारे द्वारा लगातार जिले से अच्छे खिलाड़ी चयन हो इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है सभी बच्चों को बधाई देते हुए कहना चाहूंगा कि अच्छा प्रदर्शन पर राज्य से प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर पर खेल में पहुंचे बच्चों को खेलने कूदने में किसी प्रकार कोई कमी होती है !

 

Sandeep lakra murder : हाई प्रोफाइल संदीप मर्डर केस में बीजेपी के हजारों लोगों के साथ जानकारी लेने थाना पहुंचे सीतापुर विधायक टोप्पो….देखे VIDEO  

Athletics competition :  उसे हमारे टीम द्वारा सहयोग के रूप में प्रदान किया जाता है खिलाड़ियों के वाहनों को झडीं दिखाकर रवाना करने वालों में मुख्य संरक्षक श्याम सुंदर अग्रवाल , संरक्षक ब्लाक इकाई कुमार जितेंद्र बहादुर सिंह, गिरधर जायसवाल, तनवीर कुरेशी, सचिव एन पी गोपाल , गुरुदेव चौधरी रथराम पटेल सहित शिक्षक शिक्षिकाएं एथलेटिक संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

 

Related News