अटल बिहारी यादव जनपद प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 13 के प्रेस को दिए गए स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया श्री यादव भ्रष्टाचार के अनेकों उदाहरण है

हिंगोरा सिंह

मैनपाट सरगुजा- अटल बिहारी यादव जनपद प्रत्याशी क्षेत्र क्रमांक 13 के प्रेस को दिए गए स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया श्री यादव भ्रष्टाचार के अनेकों उदाहरण है। मामले की उचित जांच आज पर्यंत राज्य सरकार द्वारा नहीं की जा सकी है। अपात्र प्रत्याशी को चुनाव लड़ने की अनुमति देना चुनाव आयोग की भूमिका जांच के दायरे में आ गई है। श्री यादव पर वर्ष 1995 में 11 साल और स्वयं विवाह के समय यादव की उम्र 27 साल का का रहा मैं इस मामले में गवाह था।आरोपी अपने को बचाने विभाग और कलेक्टर के साथ साँठ गाँठ कर निलंबन और प्रताड़ित करने का कार्य किया। एक उन्हीं के घराने के मामले 8 साल की बालिका का 21 साल (विवाह के समय)युवक का उम्र था।पुलिस शादी को छेका का बता कर अपना बचाव करते आ रहे हैं। आरोपियों को बचाने के लिए आज पर्यंत भ्रष्टाचार में संलिप्त लोक सेवकों पर कार्यवाही नहीं की गई।
सरकारी जमीन पर कब्जा रहते हुए चुनाव आयोग ने विधि विरुद्ध कार्यवाही की हैं। मामले की उचित जाँच किए बिना श्री यादव द्वारा प्रेस को दिया गया कथन का कोई मायने नहीं है।श्री यादव का दलबीर सरपंच नर्मदापुर मैनपाट द्वारा पंचायत की राशि हड़पने 11 लाख रुपये सचिव से जबरन भरना पड़ा है सरपंच की रिकवरी पेंडिंग है। श्री यादव का बचाव sdo r सीतापुर द्वारा लंबे समय से की जा रही है।सरपंच के बताये अनुसार पंचायत की हड़पी गई राशि 40 से 50 लाख के आस पास है sdo r द्वारा वसूली की जा रही रिकवरी राशि 22 लाख के आसपास की है। श्री यादव द्वारा प्रेस को दिए स्टेटमेंट पर प्रतिक्रिया जारी की जा रही है।