Assad-Ghulam encounter : असद-गुलाम एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल : स्वतंत्र साक्ष्य जुटाने झांसी पहुंचे न्यायिक आयोग के सदस्य

Assad-Ghulam encounter :

Assad-Ghulam encounter :  स्वतंत्र साक्ष्य जुटाने झांसी पहुंचे न्यायिक आयोग के सदस्य

 

Assad-Ghulam encounter :  झांसी !  माफिया से नेता बने अतीक अहमद के बेट असद अहमद और उसके साथी  गुलाम के एनकाउंटर मामले की जांच के लिए गठित न्यायिक आयोग के सदस्य आज उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे।


एनकाउंटर मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दो सदस्यीय आयोग का गठन किया गया है जिसका नेतृत्व हाईकोर्ट के सेवानिवृत न्यायमूर्ति राजीव लोचन मेहरोत्रा करेंगे जबकि सदस्य के रूप में पूर्व डीजी विजय कुमार गुप्ता हैं।


Assad-Ghulam encounter : दो सदस्यीय आयोग झांसी के सर्किट हाउस पहुंजा तो झांसी प्रशासन की टीम वहां मौजूद रही। आयोग के सदस्य दो दिन तक सर्किट हाउस में रूक कर इस मामले में स्वतंत्र साक्ष्य जुटाने का काम करेंगे।

जनसामान्य से यदि कोई इस एनकाउंटर से जुड़ी कोई बात या साक्ष्य देना चाहता है तो टीम उससे यहां मुलाकात करेगी। साक्ष्य प्रदान करने वाले की पहचान और उसके द्वारा दी गयी जानकारी पूरी तरह से गोपनीय रखी जायेगी।


गौरतलब है कि 13 अप्रैल को झांसी के बड़ागांव थानाक्षेत्र के पारीछा थर्मल पावर प्लांट के पास असद और गुलाम यूपी एसटीएफ के साथ हुई मुठभेड़ में मारे गये थे। इस एनकाउंटर को लेकर लगातार सवाल उठाये जा रहे थे ।

Democracy : हमने 70 साल तक लोकतंत्र बचाए रखा तो मोदी बन सके प्रधानमंत्री : खडगे

इन्हीं सवालों के पटाक्षेप के लिए न्यायिक आयोग गठित किया गया है। दो दिन बाद ही यह साफ हो पायेगा कि जांच आयोग को इस मामले में कोई नये साक्ष्य मिले या नहीं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU