ASP Richa Mishra Durg Traffic Police : भिलाई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दुर्ग विजय अग्रवाल के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा वाहन चालकों एवं आम नागरिकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने एवं इस अभियान में अधिक से अधिक लोगों को जोड़ने हेतु तथा सुरक्षित परिवहन को ध्यान में रखते हुए 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 तक सड़क सुरक्षा माह का आयोजन जिला स्तरीय पर किया जा रहा है। ऋचा मिश्रा खुद ग्राउंड जीरो से लोगो को जागरूक कर रही है
ASP Richa Mishra Durg Traffic Police : सड़क सुरक्षा माह के दौरान 6 जनवरी को जन जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ KPS स्कूल नेहरू नगर एवं JRD स्कूल दुर्ग में बिना लाइसेंस वाहन चलाने वाले नाबालिग छात्र-छात्राओं के वाहन यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया और उनके परिजन को यातायात कार्यालय बुलाकर समझाइश दी गई की नाबालिग बच्चों को वाहन चलाने न दें। ASP ऋचा मिश्रा के नेतृत्व में परिजनों को प्रेरित किया गया कि 16 वर्ष से अधिक उम्र होने वाले बच्चों का लाइसेंस बनवाकर बिना गियर वाली वाहन हेलमेट के साथ चलाने दें।

तत्पश्चात मोटर व्हीकल एक्ट की धारा बिना लाइसेंस, नाबालिग द्वारा वाहन चालन, बिना हेलमेट के तहत कार्रवाई करते हुए प्रत्येक वाहन चालक पर कार्रवाई की गई, जिसमें एक नाबालिग वाहन चालक द्वारा बुलेट में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर वाहन चलाते पाया गया जिस पर ₹6000 का चालान कर मोडिफाइड साइलेंसर को जप्त किया गया। कार्रवाई के दौरान बिना हेलमेट वाले 25 स्कूली छात्र-छात्राओं के ऊपर भी कार्रवाई की गई। सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई आगे निरंतर जिले के सभी स्कूल-कॉलेज में की जाएगी।

यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा उक्त कार्यवाही के दौरान स्कूल प्रबंधन से मिलकर समझाइश दी गई कि ऐसे बच्चों को वाहन के साथ प्रवेश न दें और उनकी एक सूची तैयार कर उनके परिजन को बुलाकर समझाइश देने निर्देशित किया गया। ASP ऋचा मिश्रा एवं यातायात पुलिस दुर्ग सभी परिजन से अपील करती है कि नाबालिग बच्चों को कदापि वाहन चलाने न दें।
कार्रवाई का विवरण: केपीएस स्कूल नेहरू नगर एवं जेआरडी स्कूल दुर्ग के बिना लाइसेंस 15 नाबालिग वाहन चालक के वाहन जप्त कर यातायात मुख्यालय लाया गया।