Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में होगी भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर, इतनी टीमें लेंगी हिस्सा

Asia Cup 2025: क्रिकेट के मैदान पर भारत और पाकिस्तान की टीमें जब आमने सामने होती हैं तो रोमांच अपने चरम पर होता है। एक बार फिर ऐसा ही होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच आपसी सीरीज तो अब तल्ख रिश्तों की वजह से नहीं होती है, लेकिन आईसीसी और एसीसी टूर्नामेंट में टक्कर जरूर होती है। अब फिर से एसीसी टूर्नामेंट होने जा रहा है। हालांकि अभी तक इसके शेड्यूल का ऐलान तो नहीं किया गया है, लेकिन शेड्यूल की संभावित तारीख जरूर आ गई है।

दुबई और आबुधाबी में खेला जा सकता है एशिया कप

एशिया कप 2025 की मेजबानी इस बार भारत के पास है। लेकिन ये बात पहले ही तय हो गई है कि आने वाले कुछ साल तक ना तो टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी और ना ही पाकिस्तानी टीम भारत के दौरे पर आएगी। चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान भी ऐसा ही कुछ हुआ था। अभी एशिया कप को लेकर आधिकारिक तौर पर कोई ऐलान नहीं किया गया है, लेकिन माना जा रहा है कि एशिया कप का आयोजन दुबई और आबुधाबी में हो सकता है। इस बार का एशिया कप टी20 फॉर्मेट पर खेला जाएगा। दरअसल ये पहले ही तय हो गया था कि एशिया कप उसी फॉर्मेट पर खेला जाएगा, जिस फॉर्मेट पर अगला विश्व कप होना हो। अगले साल यानी 2026 में टी20 विश्व कप होगा, इसलिए टी20 में ही एशिया कप भी होगा।

5 से 21 सितंबर तक हो सकता है एशिया कप का आयोजन

एशिया कप के शेड्यूल का ऐलान अभी किया जाना बाकी है, लेकिन पता चला है कि ये सितंबर में होगा। यानी समय काफी कम है। मीडिया रिपोर्ट्स में इस बात का दावा किया जा रहा है कि एशिया कप का पहला मुकाबला 5 सितंबर को खेला जाएगा। 21 सितंबर को फाइनल मैच होगा। इस दौरान लगातार मैच होते रहेंगे। भारत और पाकिस्तान के अलावा जो और देश इस टूर्नामेंट का हिस्सा होंगे, उसमें श्रीलंका, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, यूएई, ओमान और हॉन्गकॉन्ग हैं। हालांकि सभी की नजर इसी पर रहेगी कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कब होगा। माना जा रहा है कि अगर सब कुछ फाइनल हो गया तो जल्द ही इसके शेड्यूल का ऐलान कर दिया जाएगा। हो सकता है कि इस सप्ताह में सब कुछ फाइनल कर ऐलान कर दिया जाए। देखना होगा कि इसके लिए कितना और इंतजार करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *