रायपुर। आईएफएस अधिकारी अरुण कुमार पांडेय को पीसीसीएफ वाइल्ड लाइफ की कमान सौंपी जाने की तैयारी है। अगस्त माह में पीसीसीएफ सुधीर अग्रवाल और आलोक कटियार रिटायर हो चुके हैं। सुधीर अग्रवाल के पास वाइल्ड लाइफ की जिम्मेदारी थी, जो 31 अगस्त को उनके रिटायरमेंट के बाद रिक्त हो गई।
सूत्रों के अनुसार, इस पद के लिए अरुण कुमार पांडेय का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यमंत्री की सहमति के बाद आदेश जारी किए जाएंगे। माना जा रहा है कि अरुण कुमार पांडेय वर्तमान दायित्व विकास एवं योजना के साथ-साथ वाइल्ड लाइफ चीफ की भी कमान संभालेंगे।