Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India : दिव्यांगजनों को आवश्यक उपकरण उपलब्ध कराने शिविर 27 से
Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India : बिलासपुर l भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (एलिम्का) जबलपुर द्वारा जिले के दिव्यांगजनों को सामाजिक निगमित दायित्व (सी.एस.आर) योजना के तहत निःशुल्क मोटराइज्ड ट्रायसाईकिल, ट्रायसायकल, व्हील चेयर बैसाखी, ब्रेल किट, स्मार्ट फोन, सुगम्य केन आदि के वितरण करने से पहले शिविर का आयोजन किया जा रहा है।
तखतपुर ब्लॉक के शासकीय माध्यमिक शाला छतौना में 27 अगस्त, बिल्हा ब्लॉक के उपनियंत्रक ब्रेल प्रेस, बिलासपुर में 28 अगस्त, तखतपुर ब्लॉक के सांस्कृतिक भवन तखतपुर में 29 अगस्त, कोटा ब्लॉक के जनपद पंचायत कोटा में 30 अगस्त, मस्तूरी ब्लॉक के मंगल भवन मस्तूरी में 31 अगस्त तक शिविर आयोजित किया गया है। शिविर के आयोजन का समय सुबह 10 से दोपहर 2 बजे किया गया है।
शिविर में सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री प्रशांत मोकासे को नोडल अधिकारी मो. 9425535433 एवं सहायक कलाकार श्री एल.डी. भांगे को सहायक नोडल अधिकारी मो. 7000698652 बनाया गया है। शिविर में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों एवं उनके सहयोगी के लिए बैठक, पानी, स्वल्पाहार, आहार एवं छाया आदि व्यवस्था करेंगे।
परीक्षण के समय दिव्यांगजनों के लिए आवश्यक दस्तावेज-
Artificial Limbs Manufacturing Corporation of India : शिविर में दिव्यांगजनों को अपने साथ ये दस्तावेज लाना अनिवार्य है जिसमें यूडीआईडी कार्ड, आय प्रमाण पत्र जिसमें उपकरण निःशुल्क प्राप्त करने के लिए 22,500 रू. या इससे कम की मासिक आमदनी होना अनिवार्य है, आवासीय प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों की छायाप्रति भी लाना होगा।