Art Of Living Dhamtari : आर्ट ऑफ लिविंग की धमतरी इकाई द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर जेल मे किया योगाभ्यास

Art Of Living Dhamtari : आर्ट ऑफ लिविंग की धमतरी इकाई द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर जेल किया योगाभ्यास

Art Of Living Dhamtari : आर्ट ऑफ लिविंग की धमतरी इकाई द्वारा विश्व योग दिवस के अवसर पर जेल मे किया योगाभ्यास

Art Of Living Dhamtari : धमतरी/अंतर्राष्ट्रीय आध्यात्मिक एवं मानवतावादी संस्था आर्ट ऑफ लिविंग की धमतरी इकाई द्वारा विश्व योग दिवस 21 जून के उपलक्ष में जिला जेल धमतरी में एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया ।

https://jandhara24.com/news/163966/jobs-on-8996-posts/
Art Of Living Dhamtari : कार्यक्रम के बारे में अधिक जानकारी देते हुए संस्था की प़शिक्षक सुमिता पंजवानी ने बताया कि हमारे शारीरिक स्वास्थ्य के साथ-साथ मानसिक व भावनात्मक रूप से स्वस्थ रहना भी अत्यंत आवश्यक है । वर्तमान आधुनिक युग में अनियमित दिनचर्या, गलत खानपान व मानसिक तनाव के चलते अनेक शारीरिक व मानसिक बीमारियां हमें घेर लेती हैं। जिनको योग द्वारा ही दूर किया जा सकता है।

Jobs In Indian Ordnance Factory : ITI पास के लिए यहाँ निकली नौकरियां…जल्द करे आवेदन
इस कार्यक्रम में जिला जेल। उप अधीक्षक एन के ढहरिया की विशेष अनुमति से जिला जेल में 250 कैदियों को योगाभ्यास कराया गया। जिसके अंतर्गत योगासन प्राणायाम ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके पश्चात कैदियों ने अपने अनुभव में शांति व विश्राम का होना बताया।

इस शिविर के प्रशिक्षक सुमिता पंजवानी ,कोमल प्रसाद थवाईत व परमानंद साहू थे ।
इस शिविर को संपन्न कराने में उप जेल अधीक्षक एनके डेहरिया ,शिक्षक दानी लाल साहू, शत्रुघ्न शर्मा , भूपेंद्र सिंह प्रहरी, रिपुसूदन निषाद प्रहरी का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU