Arrested the accused धोखधड़ी के मामले में बस्तर पुलिस आरोपी को किया गिरफ्तार

Arrested the accused

Arrested the accused दुकान संचालक का पैसे आहरण करने वाले आरोपी पर बस्तर पुलिस की कार्यवाही।

Arrested the accused   जगदलपुर .  बस्तर पुलिस के द्वारा आपराधिक तत्वों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही किया जा रहा है। धोखधड़ी के मामले में आरोपी को गिरफ्तार करने के लिये बस्तर पुलिस के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत् ठगी करने वाले फरार आरोपी पर कार्यवाही करने में बस्तर पुलिस को बडी सफलता मिली है।

Arrested the accused  ज्ञात हो प्रार्थी उबैद खान घर संसार महासेल का संचालक है, इनके दुकान में काम करने वाला ईरफान अंसारी वर्ष 2019 से कैश काउण्टर में काम करता था जिसे विश्वास पूर्वक ग्राहकों की सुविधा एवं पैसे की लेनदेन के लिए आनलाईन पेमेंट करने पेटियम इंस्टाल कर, मोबाईल फोन दिया था, जिसमें 190000/-रूपये का हिसाब नहीं मिला। ईरफान अंसारी अपने परिजनों के खाता में पैसा ट्रांसफर कर आहरण किया है। जिस पर प्रार्थी के रिपोर्ट पर ईरफान अंसारी के खिलाफ पुलिस थाना कोतवाली में धोखाधडी 420,408 भादवि0 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया।

Arrested the accused प्रकरण में उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  जितेन्द्र सिंह मीणा, अति. पुलिस अधीक्षक  निवेदिता पाॅल के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री विकास कुमार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू, उप0 पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन) आशीष नेताम के नेतृत्व में टीम गठित कर, फरार आरोपी का पता तलाश किया जा रहा था।

Arrested the accused दौरान अनुसंधान आरोपी ईरफान अंसारी जो अपने सकुनत से लगातार फरार होकर अलग-अगल मोबाईल नंबरों का उपयोग कर, गिरफ्तारी के भय से विशाखापटनम् में छिपा था जिसे घेराबंदी कर, टीम के द्वारा पकड़ा गया है।

पूछताछ पर बताये कि वह घर संसार सेल के कैश काउण्टर में काम करता था। जिस दौरान दुकान संचालक ने ग्राहको का पैसा पेटियम  के माध्यम से प्राप्त करने के लिये मोबाईल फोन दिया था। जिसमें से 190000/-रूपये को अपने परिजनों को ट्रांसफर कर आहरण करना स्वीकार किया है। जिसे विधिवत् गिरफ्तार कर, न्यायिक रिमांड पर न्यायालय रवाना किया जा रहा है।

Arrested the accused महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी:- उप0 पुलिस अधीक्षक (परिवीक्षाधीन)- आशीष नेताम निरीक्षक – एमन साहू उप निरी. – संजय वट्टी,रामविलास नेगी प्र.आर. – चंदर मंडावी आरक्षक – तरूण बघेल शमिल  हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU