Anurag Kashyap’s statement- अनुराग कश्यप के बयान से आक्रोशित ब्राह्मण समाज

मचा बवाल, पुलिस में कराने पहुंचे एफआईआर

ब्रह्मण समाज ने सामूहिक रूप से आंदोलन की दी चेतावनी

बेमेतरा
सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला ब्राह्मण समाज के पदाधिकारी प्रदेश उपाध्यक्ष लेखमणि पाण्डेय प्रदेश प्रचार सचिव दीपक पाण्डेय महेश शर्मा सचिव जिला बेमेतरा के साथ थाना पहुंचे,जहां थाना प्रभारी को अनुराग कश्यप के खिलाफ लिखित आवेदन दिया।

ज्ञात हो कि फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप ने ब्राह्मण समुदाय के प्रति अभद्र टिप्पणी किया है ऐसा बयान दिया जिसमें पूरे ब्राह्मण समाज बहुत उद्वेलित है इसलिए अनुराग कश्यप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कर कार्रवाई की मांग को लेकर थाना प्रभारी दुलेश्वर चंद्रवंशी को ज्ञापन सौंपे है!
जिला अध्यक्ष जितेंद्र शुक्ला द्वारा बताया जा रहा है कि! फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक अनुराग कश्यप अपने एक विवादित बयान को लेकर घिरते नज़र आ रहे हैं, ब्राह्मण समाज ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मांग की है कि उनके खिलाफ तुरंत कार्रवाई हो।कश्यप ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान ऐसा बयान दे दिया जिसने पूरे ब्राह्मण समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है,समाज ने इसे ‘घृणास्पद’ और ‘अमर्यादित’ करार देते हुए पुलिस में शिकायत भी दर्ज करवा दी है।

राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा ने साफ साफ निर्देश दिया है कि हर ब्लॉक स्तर जिला स्तर पर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करा कलेक्टर को कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित करें।ललित मिश्रा ने पदाधिकारियों से साफ कहा गया है की अनुराग कश्यप जैसे सार्वजनिक व्यक्ति को समाज में ज़हर फैलाने की इजाज़त नहीं दी जा सकती। कानून को अब अपना काम करना चाहिए।उचित कार्यवाही नहीं होने की स्थिति में समाज उग्र आंदोलन की रूपरेखा तैयार करेगी।

राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा के निर्देशानुसार ही प्रत्येक जिले में अनुराग कश्यप के खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।

इस पर जीतेन्द्र कुमार शुक्ला सर्व ब्राह्मण समाज जिला अध्यक्ष ने कहा यह अशोभनीय वक्तव्य देकर अनुराग कश्यप ने पूरे देश जातीय विशेष में वैमनस्यता फैलाने का काम किया है इसका विरोध हम जिला स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक करेंगे ।हमारी सहनशीलता को कमजोरी ना समझे।

प्रदेश उपाध्यक्ष लेखमणि पाण्डेय ने कहा ऐसे व्यक्ति जो समाज को दिशा देने की स्थान में बैठकर जातीय सूचक टिप्पणी कर रहा यह कतई बरदाश्त के काबिल नहीं है। हम चाहते है शासन प्रशासन इस पर गंभीरता से विचार कर अनुराग कश्यप के खिलाफ कार्रवाई करें।इस पर भी ब्राह्मण समाज खामोश रहे तो यह गंभीर रूप धारण कर लेगा।

दीपक पाण्डेय प्रदेश प्रचार सचिव ने कहा जब देश जाती धर्म समुदाय से ऊपर उठकर विकास की दिशा में आगे बढ़ रहा है तो अनुराग कश्यप जैसे लोग भारतीय फिजाओं में जहरीली बातों से जहर उड़ा रहे हैं।ऐसे लोग के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई कर सरकार को समानता का संदेश देना चाहिए।

अनुराग कश्यप के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने महेश शर्मा जिला सचिव बेमेतरा मनोज दुबे अनिल मिश्रा विवेक शर्मा मनोज शर्मा थानेश्वर दीवान राजू पांडे योगेश मिश्रा रवि पाण्डेय राजेश दुबे गिरीश मिश्रा लोकेश्वर शुक्ला सहित समाज के विप्र बंधु साथ रहे।