Anuradha Devi of India आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2024 में अनुराधा देवी ने जीता 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत

Anuradha Devi of India

Anuradha Devi of India अनुराधा देवी ने 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में जीता रजत

 

Anuradha Devi of India काहिरा !   भारत की अनुराधा देवी ने शुक्रवार को काहिरा में आयोजित आईएसएसएफ वर्ल्ड कप 2024 में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में रजत पदक जीता।


Anuradha Devi of India  33 वर्षीय अनुराधा देवी ने आईएसएसएफ विश्व कप में अपना डेब्यू किया है। उन्होंने फाइनल में 24 शॉट्स की सीरीज़ में 239.9 का स्कोर किया और 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में रियो 2016 ओलंपिक चैंपियन ग्रीक शूटर अन्ना कोराकाकी से पीछे रहीं। कोराकाकी फाइनल में 241.1 अंक हासिल करने में सफल रहीं, जबकि कजाकिस्तान की इरिना यूनुसमेतोवा ने 22 शॉट्स में 219.2 अंक के साथ कांस्य पदक अपने नाम किया।


एशियाई चैंपियनशिप में भारत के लिए ओलंपिक कोटा हासिल करने वाली रिदम सांगवान ने अपने 20 शॉट्स में 197.3 का स्कोर किया और चौथे स्थान पर रहीं और पदक हासिल करने से चूक गईं।


Anuradha Devi of India  इससे पहले दिन में, सांगवान 584 अंकों के साथ क्वालीफाइंग राउंड में शीर्ष पर रहीं, जबकि देवी 575 अंकों के साथ आठवें स्थान पर रहीं। ओलंपियन मनु भाकर 18वें स्थान के लिए 572 स्कोर करने के बाद फाइनल में जगह बनाने में असफल रहीं।

Chief Minister Vishnu Dev Sai मुख्यमंत्री साय से केन्द्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने की सौजन्य मुलाकात
काहिरा मीट इस साल राइफल, पिस्टल और शॉटगन निशानेबाजों के लिए आईएसएसएफ विश्व कप का पहला स्टेज है। इसका समापन 31 जनवरी को होगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU