रायपुर। बस्तर रेंज में चल रहे नक्सल विरोधी अभियानों के दौरान सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है। बीजापुर और सुकमा जिलों में अलग-अलग मुठभेड़ों के बाद कुल 14 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इनमें बीजापुर जिले से दो और सुकमा जिले से 12 माओवादी शामिल हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार, बीजापुर एवं सुकमा जिलों के दक्षिणी क्षेत्रों में सशस्त्र माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन प्रारंभ किया गया था। अभियान के तहत दक्षिण बस्तर क्षेत्र में डीआरजी की टीमें रवाना की गई थीं। ऑपरेशन के दौरान बीजापुर जिले में सुबह लगभग पांच बजे से डीआरजी और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही। वहीं सुकमा जिले में भी सुबह करीब आठ बजे से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच फायरिंग की स्थिति बनी हुई है।
सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थलों से अब तक कुल 14 माओवादियों के शव बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही मौके से एके-47, इंसास और एसएलआर राइफल समेत भारी मात्रा में हथियार भी जब्त किए गए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि अभियान अभी जारी है, इसलिए मुठभेड़ के सटीक स्थान, ऑपरेशन में शामिल सुरक्षाबलों की संख्या तथा अन्य संवेदनशील जानकारियां फिलहाल सार्वजनिक नहीं की जा सकतीं। अभियान के पूर्ण होने के बाद इससे संबंधित विस्तृत जानकारी अलग से साझा की जाएगी।