(Anti human trafficking unit) बच्चों से भीख मंगवाने वाली चाची गिरफ्तार

(Anti human trafficking unit)

(Anti human trafficking unit) बच्चों से भीख मंगवाने वाली चाची गिरफ्तार

(Anti human trafficking unit) फिरोजाबाद  !   उत्तर प्रदेश में फिरोजबाद जिले के थाना दक्षिण क्षेत्र पुलिस ने बच्चों से भीख मंगवाने वाली चाची को गिरफ्तार किया है।


(Anti human trafficking unit) जिला प्रोबेशन अधिकारी मिथिलेश कुमार के निर्देश पर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और बाल कल्याण समिति के द्वारा मंगलवार को नगर के बस स्टैंड पर दो बच्चों को रेस्क्यू किया गया था।

बच्चों के द्वारा भीख मांगने का काम किया जाता था दोनों बच्चों की उम्र 10 और 12 वर्ष की है। बच्चों द्वारा बताया गया उनके माता-पिता की मृत्यु 10 वर्ष पहले हो चुकी है।

घर पर चाची है जो जबरदस्ती उनसे भीख मंगवाती है। बच्चों ने बताया की चाची 500 रुपए से कम होने पर उन्हें खाना भी नहीं देती है उनके साथ मारपीट कर अभद्रता करती है। चाची की डर की वजह से वह लोग घर पर भी नहीं जाते हैं।

पुलिस ने इस सिलसिले में बच्चों की चाची प्रीति निवासी हुमायूंपुर को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। बाल कल्याण समिति के निदेशक डॉ जफर आलम ने बताया समिति के निर्देश पर बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कराकर बाल सुधार गृह में पहुंचा दिया गया है।

समिति के निर्देश के अनुसार 18 वर्ष आयु पूर्ण करने तक बच्चे बाल सुधार गृह में ही रहेंगे। जिला प्रशासन के सहयोग से पारिवारिक संपत्ति में बच्चों का अधिकार भी दिलाया जाएगा।

1 thought on “(Anti human trafficking unit) बच्चों से भीख मंगवाने वाली चाची गिरफ्तार”

  1. Pingback: (Raipur Breaking) राजभवन रायपुर में उत्कृष्टता अलंकरण समारोह का आयोजन - aajkijandhara

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU