Anti corruption bureau : पटवारी दो लाख 25 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

Anti corruption bureau :

Anti corruption bureau  भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में दो लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग

 

Anti corruption bureau  जयपुर !   भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने नागौर जिले की जायल तहसील में पटवारी खाटू कलां के पटवारी ओम प्रकाश मेघवाल को आज परिवादी से दो लाख 25 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।


Anti corruption bureau ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी ने बताया कि परिवादी द्वारा ब्यूरो में शिकायत की कि पटवारी ओमप्रकाश मेघवाल उसके द्वारा क्रयशुदा भूमि का नामान्तकरण खोलने की एवज में दो लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।


Anti corruption bureau बयूरो टीम ने शिकायत का सत्यापन किया जाकर आज उनकी टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुये ओमप्रकाश मेधवाल निवासी उवासी, पुलिस थाना बड़ी खाटू, तहसील जायल, जिला नागौर हाल पटवारी पटवार हल्का खाटू कलां (बड़ी खाटू), तहसील जायल, जिला नागौर को परिवादी से 2 लाख 25 हजार रुपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो द्वारा इस मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU