Antagarh MLA : नवीन स्कूल भवन बनने से मजबूत होगा शिक्षा का आधार : विधायक नाग

Antagarh MLA :

Antagarh MLA नवीन स्कूल भवन बनने से मजबूत होगा शिक्षा का आधार : विधायक नाग

 

Antagarh MLA : कांकेर ! अंतागढ़ विधायक अनूप नाग मंगलवार को बांदे क्षेत्र के सुदूर वनांचल ग्राम पंचायत पानावर में 72 लाख रुपए की लागत से निर्मित हुए सर्वसुविधायुक्त हाई स्कूल भवन निर्माण कार्य का विधिवत पूजा अर्चना कर लोकार्पण किया। विधायक नाग ने कहा की हाई स्कूल भवन के निर्माण हो जाने से स्कूल के संचालन में सुविधा होगी। इसके निर्माण से स्कूल की विभिन्न गतिविधियां करने में आसानी होगी। उन्होंने कहा की हाई स्कूल भवन के निर्माण होने से बच्चों को सभी सुविधाएं मिलेंगी। शिक्षा, पोषण और स्वास्थ्य देखभाल के लिए उचित वातावरण मिलेगा। बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास होगा।

विधायक अनूप नाग ने कहा कि बच्चों के स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेत्रत्व मे छत्तीसगढ़ सरकार लगातार कार्य कर रही है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से लाभ पहुंचाया जा रहा है। वही कुपोषण मुक्ति के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में भी कार्य किए जा रहे हैं। अंग्रेजी में शिक्षा उपलब्ध कराने स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल प्रारंभ किए गए हैं। जहां बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दी जा रही है।

प्रत्येक बच्चों को शिक्षा से जोड़ना मुख्य लक्ष्य

 

विधायक नाग ने कहा कि सुदूर वनांचल क्षेत्रों में शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए शासन वहां स्कूल का निर्माण कर रही है। जिसका मुख्य लक्ष्य प्रत्येक बच्चे को शिक्षा से जोड़ना है। शासन शिक्षा के क्षेत्र में लगातार कार्य कर रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध हो सके इसके लिए नवीन स्कूल भवनों का निर्माण और जीर्णोद्वार किया जा रहा है। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए सभी सुविधा मुहैया कराई जा रही है। शिक्षा के अधिकार के तहत निःशुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है।

स्कूल भवन निर्माण होने से शिक्षा का आधार होगा मजबूत

 

विधायक नाग ने कहा कि शिक्षा एक ऐसा माध्यम है जिससे जीवन में सफलता मिलती है। सुदूर वनांचल क्षेत्रों में नवीन स्कूल भवन निर्माण होने से शिक्षा का आधार मजबूत होगा। बच्चों के शिक्षा से जुड़ने से क्षेत्र का विकास होगा। साथ ही आने वाले पीढ़ी शिक्षा के महत्व को समझेगी और शिक्षा से जुड़ेगी।

इनकी रही मौजूदगी

ब्लॉक कॉंग्रेस अध्यक्ष पंकज साहा, विधायक प्रतिनिधि टूलू भट्टाचार्य, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष इंद्रजीत विस्वास, वरिष्ट कॉन्ग्रेसी नेता मुकुल पाल, जिला कॉंग्रेस प्रवक्ता अनिमेष चक्रवर्ती, पवित्र घोष, विभूति घोष, गुरूपद बहादुर, बुधराम मटामी, गिलेराम गुडरु, तपन वैद्य, सुधांशु कर्मकार, सिद्धार्थ बढ़ाई, रामचन्द्र मण्डल, नीलकंठ विस्वास, नकुल मण्डल, शंकर पड्डा समेत सैकड़ों की संख्या मे ग्रामीण ऍवं स्कूली बच्चे मौजूद थे !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU