ahmedabad plane crash: हादसे से जुड़ा एक और चौंकाने वाला वीडियो आया सामने… बालकनी से कूदते दिखे स्टूडेंट्स

एयर इंडिया के विमान हादसे से जुड़ा एक और चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जिसमें बीजे मेडिकल कॉलेज हॉस्टल के छात्रों को आग से बचने के लिए बालकनी से कूदते हुए देखा जा सकता है.

बता दें  विमान उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद अस्पताल के हॉस्टल से टकरा गया, जिससे भीषण आग लग गई. उस समय हॉस्टल में कई छात्र मौजूद थे, जिन्होंने जान बचाने के लिए ऊंची मंजिल से छलांग लगा दी.

हादसे की मुख्य जानकारी:

-मृतकों की संख्या: विमान में सवार 242 में से 241 लोगों की मौत हो गई.

– एकमात्र बचा यात्री: विश्वास कुमार रमेश  इस भीषण हादसे में जीवित बचे.

– वायरल वीडियो: पहले भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमें विमान धू-धू कर जलता और विश्वास कुमार धुएं के बीच से बाहर निकलते दिखाई दिए थे.