Another accident in Nepal: बस नदी में गिरी, 16 लोगों की मौत और 25 घायल

Another accident in Nepal

Another accident in Nepal: Bus falls into river, 16 killed and 25 injured

नई दिल्ली। नेपाल से दिल को दहला देने वाली एक घटना सामने आई है. यहां बारा में गुरुवार सुबह हुए बस हादसे में 16 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि अकेले हेटौडा अस्पताल में 12 घायलों की मौत हो गई. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बचाव अभियान को अंजाम दिया. हादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए हेटौडा, चुरे हिल और सांचो अस्पताल ले जाया गया. मकवानपुर के जिला पुलिस इंस्पेक्टर बलराम श्रेष्ठ ने बताया कि चुरे हिल अस्पताल और मकवानपुर सहकारी अस्पताल में एक-एक शख्स की मौत हुई है.

पुलिस ने बताया कि बस नारायणघाट से बीरगंज जा रही थी. पुलिस के मुताबिक बस अमलेखगंज सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी के जीतपुर सिमरा में ब्रिज नंबर 3 से नदी में गिर गई. बारा जिला पुलिस कार्यालय के मुताबिक घटना 11 बजे की है जिसमें 24 लोग घायल हो गए. इंस्पेक्टर श्रेष्ठ के मुताबिक हादसे में सात पुरुषों और छह महिलाओं की मौत हो गई है और इनकी पहचान होना अभी बाकी है.

सोमवार को भी हुआ बस हादसा, दो की मौत

इससे पहले सोमवार को भी एक बस एक्सिडेंट में दो लोगों की मौत हो गई थी और 36 लोग घायल हो गए थे. घटना ईस्ट-वेस्ट हाईवे पर हेटौडा सब-मेट्रोपॉलिटन सिटी-15 के चुरियामाई मंदिर के पास हुई थी. पुलिस ने बताया था कि बस रात के समय काठमांडू से झापा की ओर जा रही थी. घटना में 6 अन्य लोग बुरी तरह घायल हुए थे, जिन्हें शुरुआती मेडिकल केयर के बाद भरतपुर और काठमांडू के अस्पतालों में स्थानांतरित कर दिया गया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU