(Annual festival) शाला दरगहन में संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव और पालक बालक सम्मेलन का आयोजन

(Annual festival)

(Annual festival) सांस्कृतिक और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

(Annual festival) चारामा !  शासकीय उच्चतर प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला दरगहन का संयुक्त रूप से वार्षिक उत्सव एव पालक बालक सम्मेलन का आयोजन 02 फरवरी शुक्रवार को किया गया इस कार्यक्रम मे बच्चो के सांस्कृतिक और विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया।

(Annual festival) इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम सरपंच बिसमत नरेटी, उपसरपंच प्रेमलता सुकदेवे, शाला समिति के अध्यक्ष माध्यमिक रीना पटेल उपाध्यक्ष चन्द्रहास सिन्हा, शाला समिति के अध्यक्ष प्राथमिक मनोज देवांगन, उपाध्यक्ष रामदेव कुंजाम ग्राम के समस्त पंच एवं पीएम रावटे प्रधान अध्यापक माध्यमिक शाला एव द्वारिका प्रसाद साहु प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के द्वारा माँ सरस्वती की पुजा अर्चना कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

(Annual festival)  कार्यक्रम के शुभारंभ पर अतिथियों द्वारा बच्चो के द्वारा बनाये गये विज्ञान मॉडल का निरिक्षण कर उनकी जानकारी ली गई। बच्चो के द्वारा सौर उर्जा, विद्युत यंत्र, आयुर्वेदिक औषधि, मोबाईल सॉफटवेयर के साथ साथ थर्माकोल एवं पेपर पर सौर मंडल, प्राकृतिक संरचना, पर्यावरण एव प्राकृतिक चक मनुष्य सरचना, मानव शरीर एवं अनेको चित्रों को दर्शाया, इसके अलावा बच्चो ने घरो मे वेस्टेज समानों का उपयोग कर कई सजावटी समाग्री भी तैयार की।

जिसे देख अतिथि एवं ग्रामीण बेहत खुश हुए और बच्चों की जमकर सराहना की। जिसके बाद बच्च्चो के द्वारा एकलयुगल एवं सामुहिक नृत्यो सहित देशभक्ति गीत, कविता, कहानी, अलग अलग भाषाओं मे गीत की प्रस्तुति दी गई।

अतिथियों ने बच्चो के उत्साह के लिए उनकी प्रस्तुति पर उन्हें प्रोत्साहन राशि भी दी। सांस्कृतिक कार्यक्रम देर शाम तक चलता रहा। अतिथियों ने बच्चो को सम्बोधन में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ खेल सांस्कृतिक पहलुओं मे भी आगे बढ़ने की बात कही एवं पढ़ाई के साथ साथ अन्य विधाओ को भी शिक्षक एवं परिवार के लोगों के सहयोग से सीखने पर जोर दिया।

शिक्षकों के द्वारा के बेहतर शिक्षा के लिए पालको को भी उनके होमवर्क और अध्ययन का सतत मुल्यांकन करने एवं बच्चो को प्रतिदिन घर मे पढाने की बात कही ।कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के शिक्षक पुरुषोत्तम सोनवशी, निलेश राय, सावित्री साहू, मिताली शर्मा, धर्मेन्द्र कुमार सहित अन्य सभी का सहयोग हो .

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU