अंबिकापुर के कुछ निजी होटलों में आयोजित गरबा कार्यक्रम के खिलाफ हिंदू संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया है। कार्यक्रम में एल्विस यादव और अंजलि अरोड़ा को आमंत्रित किया गया था। विरोध के दौरान इन कलाकारों के पोस्टर जला दिए गए और एसपी व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर कार्यक्रम बंद कराने की मांग की गई।

हिंदू संगठनों का कहना है कि कुछ निजी होटल संचालक गरबा के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। उनका कहना है कि गरबा जैसे पवित्र और सांस्कृतिक आयोजन को व्यावसायिक रूप देने से परंपरा का अपमान होता है और युवाओं में गलत संदेश जाता है।
संगठनों ने चेतावनी दी है कि यदि होटलों में यह कार्यक्रम बंद नहीं कराया गया, तो वे उग्र आंदोलन शुरू करेंगे। उनका जोर यह है कि सांस्कृतिक आयोजनों में परंपरा और मर्यादा का पालन होना चाहिए।