Anicut construction- एनीकट निर्माण में अनियमितता की हो जांच

बोले कांग्रेसी नेता अविनाश पाठक खिलाफत में उतरेंगे सड़को पर

कोरिया

कांग्रेसी नेता अविनाश पाठक का एक बार फिर से निर्माण कार्यो में अनियमितताओ को लेकर रौद्र रूप देखने को मिल सकता है। जब वे भ्रष्टाचारीओ के खिलाफत में सड़कों पर उतरेंगे। कांग्रेसी नेता अविनाश पाठक का कहना है कि इन दिनों दर्जन भर से ज्यादा गुरु घासी दास राष्ट्रीय उद्यान के परिक्षेत्र सोनहत व रामगढ़ अंतर्गत एनीकट का निर्माण कार्य कराया जा रहा है।

निर्माण कार्यो में जिम्मेदारों द्वारा भारी अनियमितताएं बरती जा रही है। अमानक सामग्री सहित कंजूसी से निर्माण कार्य को पूर्ण कराने में स्थानीय जिम्मेदार अधिकारी सफल हो रहे है। निर्माण कार्य स्थल पर पारदर्शिता के नाम पर मौखिक भ्रामक जानकारी दी जाती है। निर्माण कार्य स्थल पर साइन बोर्ड निर्माण एजेंसी द्वारा लगाने की जहमत नही उठाई जा रही है। निर्माण कार्य की वास्तविक जानकारी का साइन बोर्ड निर्माण स्थल पर न लगना कई सवालों को जन्म देता है। पार्क परिक्षेत्र अंतगर्त पक्के निर्माण में अमानक कच्चे सामग्री के उपयोग से भविष्य में शासन की धनराशि नदी के तेज बहाव में बहता नजर आ रहा है।