महिला मित्र से गाली गलौज से नाराज,युवक को उतारा मौत की घाट,आरोपी गिरफ्तार!

  1. हिमांशु/राजधानी रायपुर में लगातार हत्या और चाकू बाजी की घटना के बाद पुलिस विवेचना में यह सामने आया कि मामूली बातों पर विवाद और उसमें हुई हाथापाई के बाद हत्या जैसे जघन्य वारदात को अंजाम दिया गया…नशे और आवेश मे बाड़ी बाड़ी वारदात को आसानी से अंजाम दे रहे हैँ.. वहीँ आज सुबह मंदिर हंसोद इलाके में हुई हत्या के मामले मे पुलिस नें खुलासा किया हैँ….

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अज्ञात लाश की सुचना मिलने पर पता तलाश करने बाद शव की पहचान रमेश कोल पता सिधी माध्यप्रदेश निवासी के रूप में हुई जो पास के दुबे गि‌ट्टी खदान मे हाईवा हेल्पर के रूप में काम करता था। मुखबिर सूचना के आधार पर पता लगा कि मृतक को अंतिम बार किशन राजपूत, रोशन ध्रुव और एक नाबालिग बालक के साथ देखा गया था, जिसके बाद तीनो को थाना तलब कर पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया और विस्तृत पूछताछ में बताया कि किशन राजपूत की महिला मित्र को मृतक रमेश ने एक दिन पहले गाली गलौच किया था जिससे किशन नाराज था जिसे लेकर कल रात तीनो खदान पारा खेत के तरफ बैठे थे किशन व अन्य साथियों ने मृतक को ऐसा न करने समझाईश दी। वाद विवाद बढ़ने पर हाथापाई के दौरान पास मे पड़े लकड़ी डंडे से मृतक के सर पर लगातार वार किये जाने पर मौत होने से घटना स्थल के पास शव को झाड़ी में छुपाना बताया। मृतक के मोबाईल को विधि से संघर्षरत बालक से बरामद कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैँ.!