Malnutrition : आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने निकाली कुपोषण से लड़ाई के लिए जनजागरूकता रैली

Malnutrition :

Malnutrition :  भीमखोज सेक्टर के गांवों में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने कुपोषण से लड़ाई के लिए जनजागरूकता रैली निकाली

Malnutrition :  खल्लारी !  दैवीय माता तीर्थ व पर्यटन स्थल, ग्राम खल्लारी में राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत पोषण रैली का आयोजन किया गया। एकीकृत महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना बागबाहरा के अंतर्गत भीमखोज सेक्टर के केन्द्रों के आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भीमखोज सेक्टर के पर्यवेक्षक सीमा नायक के उपस्थिति में स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण महिलायें, स्कूलीय बच्चों ने सुपोषण को लेकर जनजागरुकता रैली निकाली।

उक्त आयोजन बागबाहरा परियोजना अधिकारी के निर्देशन पर भीमखोज सेक्टर पर्यवेक्षक सीमा नायक के मार्गदर्शन में 1 सितम्बर से 11 सितम्बर तक पोषण माह, 12 सितम्बर से 22 सितम्बर तक वजन त्यौहार मानया गया। वहीं 23 से 30 सितम्बर तक जनजागरूकता व मशाल रैली जैसे स्वास्थ्य, सेहत, पोषण के क्षेत्र में अनेक आयोजन चलाये जा रहे हैं।

वहीं आंगनबाडी केन्द्र के ग्रामीण क्षेत्र के गांवों में जनजागरुकता रैली में भीमखोज, खल्लारी, आंवराडबरी, कोमा, बोईरगांव, कोल्दा, बरबसपुर मोंहगांव, आमानारा कन्हारपुरी, एम.के.बाहरा, ओंकारबंद, संहित क्षेत्र के सभी आंगनबाडी के कार्यकर्ता व साहयिका शामिल हुये। जनजागरुकता रैली के दौरान भीमखोज सेक्टर के पर्यवेक्षक सीमा नायक ने कहा की अच्छा पोषण स्वास्थ्य को बनाए रखने, बीमारियों को रोकने और जीवन की गुणवत्ता को आगे बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।

Related News

राष्ट्रीय पोषण माह जिला संहित पूरे भारत में राष्ट्रीय पोषण माह, पोषण अभियान के तहत एक पहल है, जिसका उद्देश्य कमजोर आबादी के लिए पोषण संबंधी परिणामों को बढ़ाना है। वहीं इन दिनों सितंबर माह में आयोजित यह कार्यक्रम को 7वां राष्ट्रीय पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है।

आयोजन के सम्बन्ध में आंगनबाडी कार्यकर्ताओं ने भी बताया की राष्ट्रीय पोषण माह 2024 में अच्छी पोषण को लेकर जागरुकता बढ़ाने के लिए कई गतिविधियों को शामिल किया गया है। जिसमें स्वास्थ्य जांच और पोषण संबंधी पूरक आहार का वितरण किया गया। राष्ट्रीय पोषण माह कुपोषण को दूर करने और बच्चों, गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं के बीच बेहतर पोषण प्रथाओं को बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

Basna Development Block : शासकीय प्राथमिक शाला छोटे टेमरी में नेवता भोज का कार्यक्रम

Malnutrition : इस दौरान प्रमुख रूप से खल्लारी सरपंच उमेश्वरी ठाकुर, पंच गायत्री ठाकुर, सेक्टर के पर्यवेक्षक सीमा नायक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सोमवारी यादव, अनसुईया चन्द्रकार, चुन्नी साहू, राजकुमारी दीवान, अंगा साहिस, जमुना चक्रधारी, ममता बंजारे, पिनिता साहू, दामनी साहू, दुर्गावती ठाकुर, सीमा चन्द्राकर, थनेश्वरी दीवान, तेजबाई साहू, डिगेश्वरी साहू, मनटोरा ठाकुर एवं ग्रामीण महिला, किशोरी बालिका व स्कूली बच्चें संहित आदि लोग प्रमुख रूप से बड़ी संख्या उपस्थित हुये।

Related News