मांगों को लेकर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता तीन दिवसीय हड़ताल पर, सरकार के खिलाफ नारेबाजी तेज

राजनांदगांव। जिले की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेट के सामने फ्लायओवर के नीचे तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गई हैं। इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने राज्य और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की।

प्रदर्शनकारी कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे अपनी मांगों के समर्थन में पहले भी कई बार आंदोलन और धरना दे चुकी हैं, लेकिन उनकी बातों को लगातार नजरअंदाज किया जा रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें नहीं मानी गईं तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सरकार उनसे अत्यधिक काम ले रही है और एसआईआर के कार्यों में भी ड्यूटी लगाई जा रही है, इसके बावजूद उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उनका कहना है कि उन्हें मजदूर का दर्जा तक नहीं दिया जा रहा, जबकि न्यूनतम 26 हजार रुपये वेतनमान मिलना चाहिए।

इस मुद्दे को लेकर देशभर में 10 दिनों की हड़ताल जारी है, जबकि छत्तीसगढ़ में कार्यकर्ता फिलहाल तीन दिवसीय धरना-प्रदर्शन कर रही हैं। प्रदर्शनकारियों ने स्पष्ट किया कि मांगें पूरी न होने की स्थिति में आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *