राजनांदगांव। मनी लांड्रिंग के नाम पर बुजुर्ग महिला से लगभग 80 लाख रुपए की ठगी किए जाने का मामला सामने आया है। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात मोबाइल नंबर के आधार पर ठगी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली थाना प्रभारी नंदकिशोर गौतम के अनुसार, सनसिटी निवासी 79 वर्षीय शीला सुबाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 5 नवंबर को उन्हें एक अज्ञात युवती का फोन आया। कॉलर ने स्वयं को एयरटेल कंपनी की कर्मचारी बताते हुए कहा कि वह मनी लांड्रिंग में संलिप्त हैं और कुछ समय बाद उनका मोबाइल बंद हो जाएगा।
इसके बाद विजय खन्ना नामक व्यक्ति ने एक अन्य नंबर से संपर्क कर स्वयं को मुंबई थाना से संबद्ध अधिकारी बताया। उसने महिला को जानकारी दी कि उनके आधार नंबर का उपयोग कर कोई नरेश गोयल मनी लांड्रिंग कर रहा है और इस मामले में उनका नाम भी शामिल है।
पीड़िता के अनुसार, आरोप गंभीर लगने के कारण वह घबरा गईं। इसी दौरान कॉलर ने स्वयं को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि उनके बैंक खाते में मौजूद सभी राशि जज को दिखानी होगी, तभी वह मामले से मुक्त हो पाएंगी। इस झांसे में आकर पीड़ित महिला ने दिए गए खातों में दो ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 79,69,047 रुपए भेज दिए। कॉलर ने आश्वासन दिया था कि जज राशि देखने के बाद पूरा पैसा वापस कर देंगे और 30 प्रतिशत अतिरिक्त राशि भी प्रदान की जाएगी।
धोखाधड़ी का पता चलने पर महिला ने पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।