राजधानी मे नाबालिग से दुष्कर्म की कोशिश, खेल रही बच्ची से दरिंदगी,पुलिस के खिलाफ महिलाओं मे आक्रोश!

हिमांशु/राजधानी में नशा और नशे के चलते बदलते वारदात के प्रवृत्ति आज समाज के लिए बड़ा चिंता का विषय बन चुका है… कहीं नशे के लिए ल लूट और वारदात को अंजाम दे रहे हैं तो कहीं नशे के बाद बिगड़ी मानसिक स्थिति या यु कहे नशे में चूर होकर महिलाओं से छेड़छाड़, दुष्कर्म जैसे वारदात को अंजाम डे रहे है…ताज़ा मामला राजधानी के कबीर नगर मे पड़ोस मे ही रहने वाले युवक नें घर के बाहर खेल रही बच्ची को चौथे माले स्थित अपने कमरे मे ले जाकर अश्लील कृत्य करने की कोशिश की लेकिन बच्ची के रोने के कारण आरोपी युवक नें छोड़ दिया…

दहशत मे बच्ची…..

बच्ची रात में घर वालो के साथ खाना खाते समय को पूरी आप बीती बताइ तब परिजन सकते मे आगये और तत्काल पुलिस थाने पहुंच मामले की शिकायत दर्ज कराएँ…इस मामले में कबीर नगर थाना पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर जांच कर रही है!जानकारी के मुताबिक कॉलोनी के बिल्डिंग के चौथे माले पर आरोपी अपनी नानी के साथ रहता है और पेंटिंग का काम करता है..

परिजन और स्थानीय लोगों में आक्रोश….

घटना को लेकर जब परिजन कॉलोनी वासियो से मिल कर थाना जाकर शिकायत किया उस दौरान मोहल्ले वासियों का आक्रोश पुलिस के खिलाफ जमकर देखने को मिला…महिलाएं पुलिस पर आरोप लगा रही थी कि कुछ भी शिकायत करने के बाद पुलिस संज्ञान नहीं लेती.. शिकायत करने के बाद पुलिस आरोपी को नशे में है कहकर रात में ही छोड़ दिया जाता है… इसलिये अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे है…