चारामा- टीबी मुक्त भारत बनाने के संकल्प को पूर्ण करने हेतु राज्य में चल रहे निक्षय निरामया कार्यक्रम के तहत टीबी के जोखिम क्षेत्र में आने वाले व्यक्तियों को चिन्हांकित कर एक्सरे व ट्रू नॉट जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चारामा में कराया गया। यह कार्य चारामा विकासखंड में डॉ लखन जुर्री खंड चिकित्सा अधिकारी चारामा के मार्गदर्शन में किया जा रहा है। ज्ञात हो कि 24 फरवरी दिन सोमवार को सेक्शन लखनपुरी के अंतर्गत ग्राम लखनपुरी और पिपरौद से 94 लोगों का एक्सरे व ट्रू नॉट जांच कर उन्हें उचित स्वास्थ्य शिक्षा दिया गया। इस कार्य में क्षेत्र के ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक सुनील सोनवानी, ऋषि साहू, दुलेश्वरी तारम ए एन एम और कुंती उसेंडी (मितानिन), भानुमती मंडावी (मितानिन) क़े सहयोग से कार्यक्रम संपन्न हुआ । जनमानस से अपील की आप सभी की भागीदारी से ही देश को टीबी मुक्त बनाने का संकल्प पूर्ण होगा। इसलिए अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों के कहने पर उनका सहयोग कर जाँच कराये।
टीबी मुक्त भारत बनाने की दिशा में जनता से एक अपील

26
Feb