कोरिया। अपर कलेक्टर ने प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस को 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील बैकुण्ठपुर ग्राम लोटानपारा के रामकुमार की आग में जलने के कारण मृत्यु होने पर उनके वारिश श्रीमती आरती, ग्राम बिशुनपुर के वीर सिंह की पानी में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिश श्रीमती पतरकुमारी, ग्राम जूनापारा के जय सिंह की कुआं में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिश श्रीमती बाबी, तहसील पटना के ग्राम चम्पाझ्ार के राजकुमार की तालाब में डूबने से मृत्यु होने पर उनके वारिश श्रीमती मेघा एवं तहसील पोड़ी बचरा के ग्राम बड़ेकलुआ के फुलबसिया की सांप काटने से मृत्यु होने पर उनके वारिश रजमेन बाई को क्रमश 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। इस राशि की मंजूरी राजस्व पुस्तक परिपत्र खण्ड 6-4 संशोधित प्रावधानों के तहत प्राकृतिक आपदा राहत के अंतर्गत दी गई।
प्राकृतिक आपदा में मृतक के वारिस को 20 लाख रूपए की राशि स्वीकृत
31
Dec