Amla navami आंवला नवमी पर्व पर विधायक ने क्षेत्रवासियों की समृद्धि और खुशहाली के लिए की पूजा

Amla navami

Amla navami प्रकृति के प्रति सम्मान व समर्पण को चरितार्थ करने का पर्व है आंवला नवमी – रंजना साहू

Amla navami धमतरी – कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि को अक्षय नवमी का पर्व मनाया जाता है, इस पर्व में भगवान विष्णु के साथ-साथ आंवला के पेड़ की पूजा करने का विधान है। माना जाता है कि इस दिन आंवला के पेड़ की विधिवत पूजा करने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है और हर रोग, दोष और भय से छुटकारा मिल जाता है।

Amla navami आंवला नवमी पूजा धमतरी के गुजराती कॉलोनी पतंजलि नगर में किया गया, जिसमें विधायक रंजना डीपेंद्र साहू शामिल होकर समस्त मातृ शक्तियों के साथ मिलकर भगवान विष्णु एवं माता लक्ष्मी जी की के साथ आंवला पेड़ की पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि की कामना किए।

Amla navami इस अवसर पर विधायक ने कहा कि प्रकृति के प्रति सम्मान व समर्पण को चरितार्थ करने का आंवला नवमई पर्व है, इस आंवला नवमी के दिन भगवान विष्णु और आंवले की पेड़ की पूजा करने के साथ-साथ दान पुण्य करने का विशेष महत्व है, इस दिन व्रत पूजा पाठ करने के साथ-साथ निशहाय गरीब व्यक्तियों को भोजन कराना चाहिए, जिससे भगवान विष्णु के साथ-साथ माता लक्ष्मी अति प्रसन्न हो जाती है और उनका आशीष मिलता है,

Amla navami  कहा जाता है कि आंवला के वृक्ष में समस्त देवी देवताओं का निवास होता है, और पुत्र प्राप्ति के लिए महिलाओं के द्वारा आंवला नवमी पर विशेष रूप से पूजा की जाती है, यह व्रत पूजा व्यक्तियों के समस्त पापों को दूर कर पुण्य फलदाई का पावन व्रत पर्व है। इस अवसर पर आंवला नवमी पर्व पर पूजा करने मुख्य रूप से चंद्रकला पटेल, रुकमणी सोनकर, जागेश्वरी साहू, नीलू रजक, ममता सिन्हा, चेतना साहू, गंगा प्रसाद सिन्हा, शिवदत्त उपाध्याय, गणेश विश्वकर्मा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU