विकसित छत्तीसगढ़ की दिशा में तेजी से बढ़ रहा राज्य: अमित चिमनानी

रायपुर। राजधानी रायपुर के एकात्म परिसर में आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अमित चिमनानी ने प्रेस ब्रीफिंग कर छत्तीसगढ़ सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ अब बीमारू राज्य से विकसित राज्य बनने की दिशा में तेज़ी से अग्रसर है।

चिमनानी ने बताया कि हाल ही में अहमदाबाद में आयोजित निवेश समिट में छत्तीसगढ़ को 33,000 करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। यह राज्य की बढ़ती निवेश क्षमता और उद्योग जगत के भरोसे का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि पहले आंतरिक राजनीतिक खींचतान के कारण निवेश प्रभावित होता था, लेकिन अब राज्य निवेशकों का नया केंद्र बन रहा है।

उन्होंने बताया कि जब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय अहमदाबाद समिट में शामिल थे, उसी दौरान उद्योग मंत्री लखनलाल देवांगन ने डीपीआईआईटी द्वारा छत्तीसगढ़ को दिया गया औद्योगिक विकास अवार्ड प्राप्त किया। इसके अलावा, राज्य व्हीकल सेल्स में भी देश में अग्रणी बन गया है।

अमित चिमनानी ने कहा कि ये उपलब्धियां साबित करती हैं कि छत्तीसगढ़ की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *