अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच सरगुजा जिले के पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने थाना और चौकी प्रभारियों को रात्री पेट्रोलिंग के दौरान वाहनों में 10-10 कंबल रखने और ठंड से परेशान दिखने वाले किसी भी व्यक्ति को तुरंत कंबल उपलब्ध कराने का मानवीय निर्देश दिया है।
एसपी राजेश अग्रवाल ने कहा कि बलरामपुर और सूरजपुर में ठंड से एक-एक व्यक्ति की मौत के बाद यह कदम उठाया गया है। कंबल खरीद का पूरा खर्च पुलिस अधिकारी स्वयं वहन करेंगे। यह हमारा मानवीय कर्तव्य है।
मौसम विभाग ने सरगुजा, रायपुर और दुर्ग संभाग के लिए तीन दिन का यलो अलर्ट जारी किया है। गुरुवार को अंबिकापुर का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री, दुर्ग में 8.9, जगदलपुर में 9.9, बिलासपुर में 10.4, पेंड्रारोड में 10.6 और रायपुर में 12.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
मैनपाट, सामरी और लहसुन पाट जैसे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में दिन में भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। सुबह पाला की मोटी परत और रात में घना कोहरा छा रहा है। ठंड के कारण लोग देर से घरों से निकल रहे हैं और शाम ढलने से पहले लौट जा रहे हैं। खेती के कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार दिसंबर के दूसरे सप्ताह से ठंड में और इजाफा होने की संभावना है।