AmbikaPur News Today : राष्ट्रीय पोषण माह 2023 एवं समाज की नाकारात्मक सोच में बदलाव लाने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना, देखिये Video

AmbikaPur News Today :

हिंगोरा सिंह

 

AmbikaPur News Today  : राष्ट्रीय पोषण माह 2023 एवं समाज की नाकारात्मक सोच में बदलाव लाने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना

 

 

AmbikaPur News Today  : अंबिकापुर ! देश में बेटियों के उत्थान और उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की शुरूआत की गई है । इसका मुख्य उद्देश्य देश में बेटियों की स्थिति में सुधार करना है। ऐसा इसलिए क्योंकि आज के जमाने मे भी लोग बेटियों को बोझ समझकर उनसे दुर्व्यवहार करते हैं और उन्हें बेटों की तुलना कम समझते है, जिसकी वजह से कई बार बेटी के पैदा होने से पहले ही भ्रूण हत्या करवा दी जाती है और कई बार उन्हें बाल-विवाह जैसी कुप्रथा का भी शिकार बनाया जाता है।

ऐसे में बेटियों के प्रति समाज की इस नाकारात्मक सोच में बदलाव लाने और उन्हें शिक्षा के माध्यम से आत्मनिर्भर बनने में सहयोग देने के लिए सरकार बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना लाई है । छत्तीसगढ़ में यह योजना सर्वप्रथम रायगढ़ जिले में लागु की गई थी । वर्ष 2022-23 से यह योजना अब छ0ग0 राज्य के सभी जिलों में लागू की गई है । सरगुजा जिले में 2011 की जनगणना के अनुसार लिंगानुपात 972 है तथा (0-6 वर्ष) के बच्चों में 977 है ।

Congress : अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ पर्यवेक्षक एवं विधायक प्रीतम सिंह का दौरा कार्यक्रम

AmbikaPur News Today  :  लिंगानुपात में सुधार लाने जिले में योजना के अनुरूप विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जा रहीं हैं उसी कड़ी में आज सरगुजा जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना अंबिकापुर (ग्रामीण) के सेक्टर में ड्राकलां में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ से संबंधित गतिविधि का आयोजन किया गया ।

साथ में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा सुगा निर्त्य के माध्यम से जागरूक किया गया !

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU