दिपेश रोहिला
Ambikapur National Highway Road : सड़क किनारे खंभे में लगी मरकरी झूल रही,रात को इस जगह रौशनी ना के बराबर
Ambikapur National Highway Road : पत्थलगांव । सावन के माह में इन दिनों पत्थलगांव के अंबिकापुर नेशनल हाईवे रोड से होकर भारी संख्या में कांवड़ियों के जत्थों का किलकिला पहुंचने का सिलसिला जारी है। मगर सड़क पर चलने वाले कांवरियों के लिए इन बारिश के दिनों में खतरा बना हुआ है।
पत्थलगांव शहर के अंबिकापुर रोड स्थित गांधी पान पैलेस के सामने बिजली के पोल पर लगी मरकरी झूल रही है एवं रात को रौशनी का नामो निशान तक नहीं है एवं सड़क पर रात्रि के वक्त यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए परेशानी बनी हुई है। जिससे की आसपास के लोगों द्वारा एक बड़े दुर्घटना की संभावना जताई जा रही है।
Ambikapur National Highway Road : यहां स्थित गांधी पान पैलेस के संचालक सचिन साहू का कहना है कि उक्त समस्या को संबंधित विभाग द्वारा तत्काल निराकरण किए जाने की जरूरत है ताकि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की जनहानि ना हो सके। वहीं उनका कहना है कि अंबिकापुर रोड की सड़कों पर अत्यंत भीड़ अधिक होने के कारण अन्य विद्युत में लगी मरकरियों की लाइट डिम होती है जिससे रात को वाहन पर चलने के लिए चालकों के लिए समस्या उत्पन्न हो रही है।
इसके बाद हमारे द्वारा संबंधित विभाग नगर पंचायत के कर्मचारी से बात कि तो उन्होंने कहा कि इस प्रकार की समस्या अगर उत्पन्न हो रही है तो तत्काल इसका समाधान किया जाएगा एवं अधिक रोशनी के बल्ब लगाए जाएंगे जिससे कि आने जाने वाले राहगीरों को समस्या न झेलनी पड़े और किसी प्रकार की अनहोनी की संभावना ना बन सके।