Ambikapur Latest News : “एक शाम रफी के नाम” मो रफी की पुण्यतिथि पर शानदार कार्यक्रम

Ambikapur Latest News :

हिंगोरा सिंह

Ambikapur Latest News : नगर के प्रतिभावान गायक कलाकारों ने सुमधुर गीतों से समां बांधा

 

 

Ambikapur Latest News : अंबिकापुर ! मशहूर गायक मोहम्मद रफी साहब की पुण्यतिथि पर 31 जुलाई को जिम्नास्टिक क्लब अंबिकापुर द्वारा संगीतमय श्रद्धांजलि कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया गया। ‘एक शाम रफी के नाम’ कार्यक्रम स्थानीय गुरुनानक चौक स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (गर्ल्स स्कूल) प्रांगण में वरिष्ठ परिवीक्षा एवं कल्याण अधिकारी गृह विभाग श्रीमती बानी मुखर्जी के मुख्य आतिथ्य, महापौर अंबिकापुर डॉ अजय तिर्की की अध्यक्षता एवं समाज सेवी सुश्री वंदना दत्ता, साहित्यकार विजय गुप्त, कवि विनोद हर्ष, गर्ल्स स्कूल प्राचार्य आर एल मिश्र, संगीत शिक्षक विवेक मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह देव, पार्षद नूरूल हसन सिद्दीकी, डॉ संजय गोयल तथा पत्रकार राजेन्द्र जैन के आतिथ्य में संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में बालक, युवा तथा अनुभवी तीनों पीढ़ी के लोगों ने मोहम्मद रफी साहब को अपने सुमधुर प्रस्तुतियों से संगीतमय श्रद्धांजलि अर्पित की। नगर के प्रतिभावान गायक कलाकारों ने रफी साहब के एक से बढ़कर एक गीतों को सुरों में पिरोकर अपने सुमधुर प्रस्तुतियों से समां बांध दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि  बानी मुखर्जी ने सभी गायक कलाकारों का उत्साह बढ़ाते हुए लगातार ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाने की आवश्यकता बताई ताकि नई प्रतिभाओं को अवसर मिल सके।

 

Ambikapur Latest News :  इस अवसर पर अंबिकापुर महापौर डॉ अजय तिर्की ने जिम्नास्टिक क्लब को ऐसे शानदार आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा गायक कलाकारों को शुभकामनाएं देते हुए नन्ही प्रतिभावान गायिका सताक्षी से सबको प्रेरणा लेने की बात कही। इस अवसर पर जिम्नास्टिक क्लब के संरक्षक वरिष्ठ अधिवक्ता मृगेंद्र सिंह देव ने जिम्नास्टिक क्लब के संस्थापक स्वर्गीय युनुस खान को याद करते हुए बताया कि तीस साल पहले रफी साहब के ज़बर्दस्त फैन यूनुस जी ने इस परंपरा की नीव रखी जो आज तक उनके चाहने वालों व परिवारजनों के सहयोग से निरंतर जारी है।इस अवसर पर समाज सेवी सुश्री वंदना दत्ता, कवि विनोद हर्ष, गर्ल्स स्कूल प्राचार्य आर एल मिश्र तथा जिम्नास्टिक क्लब के अध्यक्ष अमीन खान ने भी गायक कलाकारों को बधाई संदेश देकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शानदार संचालन समिति की संयोजिका  मीना वर्मा ने तथा आभार प्रदर्शन समिति के सदस्य जयेश वर्मा ने किया।

 

Rural Economy of Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ की ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त और विकसित बनाने हुई कार्यशाला

 

 

Ambikapur Latest News :  अपने शानदार गीतों से कार्यक्रम में चार चांद लगाने वाले गायक कलाकारों में कवि संतोष सरल, फरीद बेग, राधेश्याम मानिकपूरी, सूरज पाठक, कमल पटेल, डॉ आशीष श्रीवास्तव, सताक्षी वर्मा, ईमरान खान, स्वतंत्र गुप्ता, प्रभावती भगत, नीतेश पांडे, मुमताज, मनीष श्रीवास्तव, भानु प्रकाश मुखर्जी, संतोष सरकार, बसंत खूटीया, मृदुल वर्मा, राजेन्द्र सिन्हा, समीक्षा कश्यप, गौरव राय, सारिका मिश्रा, वीरेंद्र मंडल, लता चौहान, अराध्य श्रीवास्तव तथा शिल्पी प्रमुख रहीं। इस अवसर पर पूर्व उपभोक्ता फोरम सदस्य अशफ़ाक अली, पेंशनर समिति जिलाध्यक्ष हरिशंकर सिंह, साहित्यकार अजय शुक्ल बाबा, अंचल सिन्हा, प्रकाश कश्यप, सुनीता दास, नूतन सहित बड़ी संख्या में संगीत प्रेमी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Related News