Ambikapur latest news ईट भट्टा में दबिश देकर 45 टन अवैध कोयला और ईट किया गया जप्त, देखिये VIDEO

Ambikapur latest news

हिंगोरा सिंह

Ambikapur latest news अवैध कोयला का भण्डारण कर ईट भट्टा मे खपाने के मामले मे सरगुजा पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त कार्यवाही।

Ambikapur latest news ईट भट्टा संचालको के कब्जे से अवैध कोयले के माध्यम से पकाई जा रही कुल 1 लाख 30 हजार ईट किया गया जप्त।

 

Ambikapur latest news अंबिकापुर  !  सरगुजा जिले के लखनपुर स्तिथ अमेरा कोयला खदान से लगातार कोयला चोरी के सम्बन्ध मे शिकायते प्राप्त हो रही थी, शिकायतों पर सरगुजा पुलिस, खनिज एवं राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कल देर शाम अभियान चलाकर लखनपुर छेत्र अंतर्गत स्तिथ ईट भट्टो मे दबिश देकर कार्यवाही की गई, कार्यवाही के दौरान ईट भट्टे मे भंडारित कोयला के सम्बन्ध मे संचालको से पूछताछ की गई।

Ambikapur latest news संयुक्त टीम द्वारा मामले मे कार्यवाही करते हुए जूनाडीह, सिरकोतंगा, गुमगरा कला, बिनकरा, गणेशपुर स्तिथ कुल 06 ईट भट्टा मे दबिश दी गई, ईट भट्टा मे ईट पकाने हेतु भण्डारित किये हुए कोयले के सम्बन्ध मे ईट भट्टा संचालको से पूछताछ किया गया, जो ईट भट्टा संचालको द्वारा अवैध रूप से भण्डारित कोयले के सम्बन्ध मे कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, कार्यवाही के दौरान 06 ईट भट्टो से कुल 45 टन कोयला जप्त किया गया एवं अवैध कोयला भण्डारण के सम्बन्ध मे पूछताछ किये जाने पर अमेरा कोयला खदान से विभिन्न माध्यमो से कोयले की चोरी करवाकर ईट पकाने हेतु भट्टा मे रखना स्वीकार किया गया, जो मामले मे 45 टन कोयले के साथ अवैध रूप से पकाई जा रही कुल 1 लाख 30 हजार ईट कों भी मौक़े से खनिज विभाग द्वारा जप्त कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही हैं।

Weights and Measures Department Chhattisgarh पौंड में नहीं, ग्राम में बताएं वजन… नापतौल विभाग ने दिखाई सख्ती

 

– सम्पूर्ण कार्यवाही मे सरगुजा पुलिस, खनिज विभाग एवं राजस्व विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU