(Ambikapur Eye Donation) नेत्रदान के लिए लोगों ने कराया पंजीयन, देखिये Video

(Ambikapur Eye Donation)

(Ambikapur Eye Donation) 90 लोगों ने मृत्यु पश्चात नेत्रदान करने के लिए पंजीयन कराया

 

(Ambikapur Eye Donation) अंबिकापुर !  मेडिकल कॉलेज अस्पताल में 90 लोगों ने मृत्यु पश्चात नेत्रदान करने के लिए पंजीयन कराया।
दरअसल नेत्रदान जागरूकता अभियान कार्यक्रम के तहत 50 चिकित्सकों के द्वारा व कई परिवार के लोगे ने अपनी स्वेच्छा से नेत्रदान के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है

(Ambikapur Eye Donation)  वही जिनकी आंखों की रोशनी नहीं है उन्हें नेत्रदान के माध्यम से आंख की रोशनी देकर एक पुनीत कार्य के उद्देश्य लोगों ने अपना पंजीयन कराया।

 चिकित्सकों के द्वारा जिन्होंने नेत्रदान के लिए अपना पंजीयन कराया है उनका एनजीओ के माध्यम से समय-समय पर उनकी आंखों की देखभाल की जाएगी ताकि उनकी मृत्यु होने के बाद निशुल्क रूप से परिजनों से संपर्क कर सुरक्षित नेत्र को निकाल कर जरूरतमंद लोग जिनकी किसी कारणवश आंख की रोशनी चली गई है या जन्म से ही आंखों की रोशनी नहीं है उन्हें रोशनी देकर नया जीवन में दिया जाएगा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU