हिंगोरा सिंह
Ambikapur Breaking News : पैतृक भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने मांगी थी रिश्वत
Ambikapur Breaking News : अंबिकापुर ! पिता की मौत के बाद मां और चार भाइयों के नाम पैतृक भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज करने के लिए ₹5000 की रिश्वत लेते अंबिकापुर विकासखंड के ग्राम भिट्ठीकलां के पटवारी बीरेंद्र पांडेय को एसीबी के डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया।
पटवारी के खिलाफ ग्राम के लोगों ने भी एकजुट होकर एसीबी कार्यालय में शिकायत की थी ।
एसीबी की डीएसपी प्रमोद खेस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि भिट्ठीकलां (महुआ टिकरा)निवासी डोमन राम राजवाड़े के पिता की मृत्यु हो जाने पर अपने ग्राम के पटवारी को मां और चार भाइयों के नाम पैतृक भूमि के राजस्व रिकॉर्ड में नाम दर्ज कराने पटवारी बीरेंद्र पांडेय से संपर्क किया तो पटवारी ने उक्त कार्य करने के लिए ₹5000 रिश्वत की मांग की थी ।
इस कार्य के लिए डोमन राम राजवाड़े रिश्वत नहीं देना चाहता था। उसने इसकी शिकायत एसीबी कार्यालय में की थी।
Ambikapur Breaking News : शिकायत के सत्यापन के पश्चात शुक्रवार को डीएसपी प्रमोद खेस के नेतृत्व में एसीबी की टीम ने पटवारी बीरेंद्र पांडेय को ₹5000 रिश्वत लेते गिरफ्तार किया ।
एंटी करप्शन ब्यूरो के द्वारा आरोपी पटवारी बीरेंद्र पांडेय के खिलाफ धारा 7 पीसी एक्ट 1988 के प्रावधान के तहत अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।