- पार्टी के गौरवशाली इतिहास को अंतिम कार्यकर्ता तक ले कर जाना है- राजा पाण्डेय ।
- 6 से 14 अप्रैल तक सभी कार्यक्रमों को पूरी सक्रियता और समर्पण के साथ संपन्न करना है – भारत सिंह सिसोदिया ।
हिंगोरा सिंह
अंबिकापुर । आज संकल्प भवन जिला कार्यालय में भाजपा संभाग प्रभारी राजा पांडेय के मुख्य आतिथ्य तथा जिला अध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया की अध्यक्षता में ६ अप्रैल से आयोजित कार्यक्रमों को जिला में मनाने के परिपेक्ष्य में बैठक संपन्न हुई ।
संभाग प्रभारी राजा पांडेय के छ ग पाठ्य पुस्तक निगम के अध्यक्ष पद के लिए नाम की घोषणा होने के पश्चात वे बैठक में पहुँचे थे, उदयपुर , लखनपुर और अंबिकापुर के भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ता एवं पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से उनका स्वागत किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए संभाग प्रभारी राजा पांडेय ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है, स्थापना दिवस के लिए उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दीं और उन सभी महापुरुषों की कड़ी मेहनत, संघर्ष और बलिदान को भी श्रद्धाभाव के साथ याद किया, जिन्होंने लगातार पार्टी के निर्माण में अहम भूमिका निभाई।
उन्होंने कहा कि पार्टी के गौरवशाली इतिहास को पार्टी के अंतिम कार्यकर्ता तक ले कर जाना है। श्री पांडेय ने एकात्म मानववाद के बारे मे कहा कि पहले देश फिर दल और स्वयं को रखने की बात कही l उन्होंने पार्टी की नीति और उद्देश्य को लेकर बूथ एवं शक्ति केंद्रों तक पहुँचने और पखवाड़े को सफल बनाने का आह्वान किया।
स्वागत उद्बोधन के साथ बैठक को सम्बोधित करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष भारत सिंह सिसोदिया ने पार्टी की कार्ययोजना पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्थापना दिवस पर 6 और 7 अप्रैल को प्रत्येक बूथ, कार्यालय और कार्यकर्ताओं के घरों पर भाजपा का ध्वज फहराया जाएगा। 8-9 अप्रैल को मंडल एवं विधानसभा स्तर पर सक्रिय सदस्य सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। 10-11 अप्रैल को भाजपा कार्यकर्ता गाँव, बस्तियों और बूथों पर घर-घर संपर्क अभियान चलाकर केंद्र व राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देंगे। इस दौरान सरकार की उपलब्धियों पर प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी।
डॉ. अंबेडकर जयंती के एक दिन पूर्व, 13 अप्रैल को उनकी प्रतिमा के समक्ष स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा, जबकि 14 अप्रैल को जिला और मंडल मुख्यालयों पर माल्यार्पण, संगोष्ठी एवं उनके जीवन और योगदान पर चर्चा की जाएगी।
इस तारतम्य में भारत सिंह सिसोदिया ने कहा कि भाजपा का हर कार्यकर्ता राष्ट्रसेवा और समाज कल्याण के प्रति समर्पित है। स्थापना दिवस एवं डॉ. अंबेडकर जयंती के इन कार्यक्रमों के माध्यम से पार्टी आमजन के बीच अपनी विचारधारा और सरकार की उपलब्धियों को पहुँचाने का कार्य करेगी।
इस अवसर पर स्थापना दिवस कार्यक्रम के जिला संयोजक संतोष दास ने मंडल के कार्यक्रम संयोजक व सह संयोजकों की घोषणा की। उन्होंने 6 अप्रैल से 14 अप्रैल के बीच आयोजित होने वाले संगठन के कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भाजपा के 45 वें स्थापना दिवस पर भाजपा ने सेवा, स्वच्छता, समरसता, सम्मान, संपर्क तथा सम्मिलन के कई कार्यक्रम तय किए हैं जिसे पूरी सक्रियता व तन्मयता के साथ परिवार भाव से हमें संपन्न करना है।
कार्यक्रम का विवरण एवं संचालन विनोद हर्ष ने तथा आभार प्रदर्शन अनिल जायसवाल ने किया ।
बैठक में पूर्व सांसद कमलभान सिंह, ओबीसी मोर्चा पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी, पूर्व जिला अध्यक्ष ललन प्रताप सिंह, विधायक प्रबोध मिंज, युवा आयोग अध्यक्ष विश्व विजय सिंह तोमर, महापौर मंजूषा भगत , निग़म सभापति हरमिंदर सिंह टिन्नी, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, उपाध्यक्ष देव नारायण यादव, भाजपा जिला महामंत्री अभिमन्यु गुप्ता , जिला उपाध्यक्ष अंबिकेश केशरी, प्रशांत शंकर त्रिपाठी , श्रीमती दिव्या सिंह सिसोदिया,
फुलेश्वरी सिंह, अरुण सिंह, विकास पांडेय, मनोज कंसारी, कमलेश तिवारी, मनीष सिंह , रजनीश पांडेय, अभिषेक शर्मा, रूपेश दुबे, रविन्द्र तिवारी, रौशन गुप्ता, राधेश्याम सिंग ठाकुर, निश्चल प्रताप सिंह, मनोज गुप्ता, अखंड विधायक सिंह, विद्यानंद मिश्रा, मुनेश्वर रजवाड़े, मयंक जायसवाल, विवेक सिंह, प्रबोध सिंह, शैलेंद्र शर्मा, दीपक सिंह, मनोज सोनी, श्रावण कुमार दास , अनिल अग्रवाल, धनंजय मिश्रा, सोनू तिग्गा, शकुंतला पांडेय, माया मिश्रा, राधा रवि , मयूरी पटेल, मधु चौदहा , संगीता कंसारी, सीमा कश्यप सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।