Ambikapur Big News : ज्योति मौर्या के बदलते रिश्ते ने खड़ा कर दिया सामाजिक राष्ट्रीय बवाल

Ambikapur Big News :

हिंगोरा सिंह / कृष्णनंदन सिंह

Ambikapur Big News बौद्धिक ज्ञान और राष्ट्रीय चरित्र तो कोसो दूर है.
आर्थिक व्यापार तक ही सिमट कर रह गया शिक्षा विभाग

 

Ambikapur Big News अंबिकापुर / मैनपाठ सरगुजा : युग निर्माण की कलम से- रिश्ते से मचा बवाल:- हमने देखा कि ज्योति मौर्या के बदलते रिश्ते ने सामाजिक राष्ट्रीय बवाल खड़ा कर दिया है. ऐसे अनेकों घटनाएं होंगी जिनसे हम अनभिज्ञ हैं.

युग निर्माण योजना का विचार और सत्संकल्प है कि एक पत्नी और एक पति व्रत धर्म का पालन होना चाहिए. चाहें आप किसी भी समाज से क्यों न जुड़े हों. वैचारिक मत सामाजिक व पारिवारिक मतभेद हो सकते हैं. लेकिन रिश्तों में विखराव नहीं होना चाहिए.

Sakthi Big News : राजा धर्मेंद्र सिंह ने विधायक पद के लिए पेश की दावेदारी, देखिये VIDEO

हम अपने रिश्ते ब्लड रिलेशन को ही महत्व दें. बाहरी रिश्तों में उम्र दराज के हिसाब से पुरुष महिला का आपस में भाई बहन चाचा- चाची आदि पवित्र रिश्तों का निर्धारण करें. ऐसे रिश्ते कदापि न बनाए जिससे आपका तन- मन- धन फिसलने की संभावना हो.

स्कूली बच्चे और विद्यालय की भूमिका:- स्कूली छात्र – छात्राओं वर्तमान परिवेश और व्यवहार परिवार और सामाजिक संकट खड़े करने में अग्रसर है कई ऐसी घटनाएं घटित हुई हैं जो कानूनी शिकन्जा कसना पड़ा है. सामाजिक विग्रह पैदा हुआ.

विद्यालय और उनका स्टाफ अपने को एक वेतन भोगी श्रमिक समझ कर अपने को समेट ले. यह सीमित दायरा सामाज को स्वीकार नहीं है. वयं राष्ट्रे जाग्रयाम पुरोहिता:. जैसे उत्तर दायित्वों स्वीकार करना होगा आप राष्ट्रीय चरित्र और आशा के केंद्र हैं.

Sakthi Big News : राजा धर्मेंद्र सिंह ने विधायक पद के लिए पेश की दावेदारी, देखिये VIDEO

सरकार को आवश्यक कानूनी अधिकार विद्यालय को देना चाहिए. शिक्षा अधिकारी कमाउं पद के रूप में हाई लाइट विगत दिनों करते हुए उनके ऊपर एक्शन भी लिया है. मन विचार न बदलने तो एक्शन से कुछ नहीं होने वाला. आर्थिक व्यापार तक ही शिक्षा विभाग सिमट कर रह गया. बौद्धिक ज्ञान और राष्ट्रीय चरित्र तो कोसो दूर है.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

MENU