अंबागढ़ चौकी। अंबागढ़ चौकी से केशला जाने वाले मार्ग पर केशला मोड़ के पास बुधवार शाम करीब 4:30 बजे दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने की भिड़ंत में छह लोग घायल हो गए। इनमें चार की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसा उस समय हुआ जब रमेश अपनी मोटरसाइकिल पर दो युवतियां राखी (17 वर्ष) तथा वंदना (13 वर्ष) को बैठाकर केशला की ओर से अंबागढ़ चौकी आ रहा था। केशला मोड़ के पास सामने से आ रही दूसरी मोटरसाइकिल से उसकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद अनियंत्रित हुई रमेश की बाइक मेरेगांव के पास खड़े शिक्षक नंदकिशोर निषाद को भी ठोंकते हुए रुकी।
हादसे में रमेश, राखी, वंदना तथा शिक्षक नंदकिशोर निषाद गंभीर रूप से घायल हो गए। इन चारों को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार दोनों ग्रामीण भी घायल हुए हैं जिनका इलाज अंबागढ़ चौकी अस्पताल में जारी है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।